---विज्ञापन---

‘पवन सिंह को धूल चटा देंगे’; ओवैसी के प्रवक्ता की बिहार की हॉट सीट काराकाट से ललकार

AIMIM Aadil Hasan Statement on Pawan Singh: असदुद्दीन ओवैसी के नेशनल स्पीकर ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बुरी तरह हराने का दावा किया है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस समर्थित दलों के प्रत्याशियों पर भी हमला बोला और कहा कि AIMIM प्रत्याशी ही चुनाव जीतेगा।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: May 11, 2024 15:12
Share :
Pawan Singh AIMIM Asaduddin Owaisi Bihar Hot Seat Karakat Lok Sabha Election
ओवैसी के नेशनल स्पीकर ने पवन सिंह को हराने का दावा किया है।

AIMIM Candidate vs Pawan Singh Karakat Bihar: देश के चर्चित फायर ब्रांड मुस्लिम लीडर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन इन दिनों बिहार की हॉट सीट काराकाट के दौरे पर हैं। इस दौरान वे न केवल अपनी पार्टी की कैंडिडेट प्रियंका चौधरी के लिए वोट मांग रहे हैं, बल्कि विपक्षी प्रत्याशियों पर जोरदार हमला भी बोल रहे हैं।

उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी स्टार पवन सिंह, NDA समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा, INDIA अलायंस समर्थित CPIML प्रत्याशी और पूर्व विधायक राजाराम सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सबको धूल चटा देंगे। बखिया उधेड़कर रख देंगे। आदिल हसन काराकाट लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जहां भी जा रहे हैं, वहां इन तीनों प्रत्याशियों पर हमला बोल रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:चोर उचक्के से लेकर मंगलसूत्र तक…Arvind Kejriwal के 8 बड़े बयान

चार कोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा

काराकाट लोकसभा सीट के समीकरण बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट से जदूय के बाहुबाली उपेंद्र कुशवाहा सांसद हैं, लेकिन इस बार भोजपुरी स्टार पवन सिंह के चुनावी रण में उतरने से इस सीट पर चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है।

---विज्ञापन---

इस सीट ने भाजपा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने जहां फिर से उपेंद्र कुशवाहा पर भरोस जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम सिंह कुशवाहा दोनों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। चुनावी रण AIMIM ने भी प्रियंका चौधरी को उतारा है। ऐसे में काराकाट में चार कोणीय मुकाबला इस बार के चुनाव परिणामों को रोमांचक बना सकता है।

यह भी पढ़ें:‘जबरन ऑपरेशन करा फैमिली प्लानिंग करवाई, अब कहते 2 बीवियां रखो’; मणिशंकर अय्यर पर भी भड़के अनिल विज

बिहार में 13 मई को 5 सीटों पर मतदा

बता दें कि बिहार में चौथे चरण में 13 मई को 5 सीटों पर मतदान होगा। अब से पहले 3 चरणों के मतदान में भी बिहार शामिल रहा। चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, मुंगेर और बेगूसराय में वोटिंग होगी। आज चौथे चरण का चुनाव प्रचार थम गया। चौथे चरण में 9 हजार से ज्यादा बूथों पर वोटिंग होगी। सबसे ज्यादा 13 कैंडिडेट उजियारपुर से चुनावी रण में हैं। सबसे कम प्रत्याशी दरभंगा से 8 हैं। बेगुसराय में सबसे ज्यादा करीब 22 लाख वोटर्स हैं। वहीं उजियारपुर के करीब 17 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

यह भी पढ़ें:सालार का बेटा, किसी के बाप की नहीं सुनता…Asaduddin Owaisi का भाई अकबरुद्दीन पर बड़ा बयान

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: May 11, 2024 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें