---विज्ञापन---

अंतिम संस्कार के 7 साल बाद जिंदा लौटा बेटा, सीने से लगाकर खुशी से झूम उठे मां-बाप

Bihar News: बिहार में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिस बेटे को मरा समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था, वह सात साल बाद लौट आया है। पहले उसे देखकर लोगों को भरोसा नहीं हुआ। मां-बाप भी हैरान रह गए। आखिरकार मां-बाप ने उसे अपने सीने से लगा लिया। सभी खुशी […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 1, 2023 15:22
Share :
Patna Man Sill Alive, Cremation, Bihar News
Patna Man Sill Alive

Bihar News: बिहार में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिस बेटे को मरा समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था, वह सात साल बाद लौट आया है। पहले उसे देखकर लोगों को भरोसा नहीं हुआ। मां-बाप भी हैरान रह गए। आखिरकार मां-बाप ने उसे अपने सीने से लगा लिया। सभी खुशी से झूम उठे।

2016 में लापता हुआ था बेटा

यह पूरा मामला लखनी बीघा पंचायत के आसोपुर गांव का है। गांव के बृजनंदन राय घर में पत्नी पियरिया देवी के साथ रहते हैं। 2016 में उनका बेटा बिहारी राय अचानक घर से लापता हो गया था। मां-बाप ने बेटे को हर उस जगह ढूंढा, जहां उसके मिलने की संभावनाएं थीं। लेकिन मायूसी हाथ लगी।

---विज्ञापन---

इसलिए करना पड़ा अंतिम संस्कार

पिता बृजनंदन कहते हैं कि लापता होने के बाद उनका बेटा बिहारी अक्सर उनके सपने में आता था। यह बात उन्होंने एक ओझा से बताई तो उसने अंधविश्वास में उन्हें जकड़ लिया। बताया कि बेटे की आत्मा उन्हें परेशान कर रही है। बेटा मर चुका है। इसलिए उसका एक पुतला बनाकर अंतिम संस्कार करना होगा, वरना उसे शांति नहीं मिलेगी।

पिता ओझा की बातों में आ गए। उन्होंने आटे का पुतला बनवाकर उसका हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया।

---विज्ञापन---

दिल्ली की संस्था ने परिवार से मिलवाया

हाल ही में गांव के मुखिया पर दिल्ली की एक संस्था का फोन आया। संस्था ने बिहारी के जीवित होने की बात बताई। फोटो भी भेजे। बिहारी की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। बिहारी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह कैसे लापता हुआ, कहां-कहां रहा, यह सबकुछ उसे याद नहीं है।

यह भी पढ़ें: News24 EXCLUSIVE: अंजू ने कबूला इस्लाम, लेकिन क्या बच्चों को कबूल करेगा पाकिस्तान?

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Aug 01, 2023 03:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें