Patna Police Exposed Sex Racket: राजधानी पटना में बुधवार को पुलिस ने बिहटा इलाके में बड़े सैक्स रेकेट का खुलासा किया है। होटल में सैक्स रेकेट की सूचना पर पुलिस पहुंची तो 13 लड़कियों और 12 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।
छापेमारी दल का नेतृत्व कर रही प्रशिक्षु डीएसपी डाॅक्टर अनु ने बताया कि बेटा थाना क्षेत्र में स्थित होटल में देह व्यापार की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो होटल में बने कमरों में 13 लड़कियां और 12 लड़के आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। सभी युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल मामले में होटल प्रबंधक से पूछताछ की जा रही है।
ग्राहकों से वसुली जाती थी मनमानी रकम
जानकारी के अनुसार होटल से बेटा थाना कुछ ही दूरी पर है। आसपास के लोगों को भी इस गोरखधंधे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब पुलिस पहुंची तो लोग भी दंग रह गए। बताया जा रहा है ग्राहक यहां आते और उनसे मनमानी रकम वसूली जाती थी। यहां तक उनकी डिमांड के आधार पर लड़कियां भी बुलाई जाती थी। पुलिस के अनुसार काफी दिनों से होटल में यहा काम चल रहा था।
वहीं मामले में प्रशिक्षु डीएसपी अनु ने कहा कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उनके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है। हालांकि जानकारी में यह सामने आया है कि पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में जुटी है।