---विज्ञापन---

बिहार

Bihar News: जान से मारने की धमकी पर क्या बोले सांसद उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि उन्हें कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 20, 2025 08:26
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि उन्हें कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी। कुशवाहा ने बताया कि शाम के समय उन्हें बिश्नोई गैंग की तरफ से 3 अलग-अलग नंबरों से 7 बार धमकी भरे कॉल्स मिले हैं। इसके अलावा 1 MMS भी भेजा गया। जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि अगर वे राजनीतिक रूप से एक स्पेशल पार्टी के खिलाफ बोलते रहे तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा। संदेश में उन्हें 10 दिन के भीतर खत्म कर देने की धमकी दी गई।

SSP पटना से की कार्रवाई की मांग

इस गंभीर घटना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

---विज्ञापन---

पुलिस महकमे में बढ़ी हलचल

उपेंद्र कुशवाहा को मिली धमकी के बाद पटना पुलिस महकमे में हलचल है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित थाने को अलर्ट कर दिया गया है और कॉल डिटेल्स की जांच शुरू की गई है। साइबर सेल की टीम भी एक्टिव हो गई है ताकि कॉल करने वाले नंबरों का पता लगाया जा सके। इससे पहले भी कई ऐसे नेताओं को धमकी मिलती रहीं हैं।

ये भी पढ़ें-  भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों की जान बचाने में दें योगदान, पशुपालन निदेशालय ने आम लोगों से की अपील

---विज्ञापन---
First published on: Jun 20, 2025 07:05 AM