---विज्ञापन---

हां, 30 लाख देकर पेपर लिया, रटवाया गया…NEET Paper Leak की खुलने लगीं परतें, पढ़ें आरोपियों का कबूलनामा

NEET 2024 Paper Leak Result Controversy: नीट पेपर लीक और रिजल्ट में गड़बड़ी करने वाले 2 आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है। उन्होंने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि उन्होंने पैसे देकर पेपर लिए और रात-रात में पेपर रटवाया भी था। आए दिन मामले में बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jun 20, 2024 11:34
Share :
NEET 2024 Paper Leak Result Controversy
NEET 2024 को लेकर छिड़े विवाद में आए दिन खुलासे हो रहे हैं।

NEET Paper Leak Secrets Revealed in Enquiry: NEET पेपर लीक होने और रिजल्ट में गड़बड़ी मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बिहार की दानापुर नगर परिषद में तैनात एक इंजीनियर की भी मामले में संलिप्तता सामने आई है। वहीं बिहार EOU के ADG नैय्यर हसनैन खान दिल्ली तलब हो गए हैं। दिल्ली में गृह और HRD की तरफ से मामले की जानकारी लेने के लिए उन्हें बुलाया गया है।

इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने दावा किया कि उसने अपने भतीजे अनुराग यादव की मदद की थी। खुलासे के बाद पुलिस ने अनुराग यादव के भी बयान दर्ज किए हैं, जिसने पुलिस के सामने यह कबूल किया है कि उसके फूफा सिंकदर प्रसाद यादव ने उसको कोटा से पटना बुलाया और कहा कि सेटिंग हो गई है। एक दिन पहले ही रात को क्वेश्चन पेपर मिल गया था, जो रटवाया गया था। इससे पहले भी बिहार से गिरफ्तार अमित आनंद ने भी अपना गुनाह कबूल किया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:बाप और 2 जवान बेटियां जिंदा जलीं; NEET की तैयारी में जुटी थी लड़की, देखिए कैसे अग्निकांड में जलकर राख हुए सपने?

अमित आनंद ने पूछताछ में यह बताया?

बिहार पुलिस सूत्रों के अुनसार, पेपर लीक कराने वाले अमित आनंद ने भी पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया था। उसने बताया कि 5 मई को एग्जाम से एक दिन पहले ही पेपर बाहर आ गया था। स्टूडेंट्स को 30 से 32 लाख रुपये के बदले पेपर दिया गया। रातभर पेपर रटवाया गया। सुबह पेपर को जलाकर फेंक दिया गया, जिसके अवशेष पुलिस ने जब्त किए हैं।

---विज्ञापन---

अमित आनंद ने माना है कि वह पहले भी भर्ती पेपर और एग्जाम पेपर लीक कराता रहा है। उसके फ्लैट पर लोग पेपर लेने आते हैं। दानापुर नगर निगम कार्यालय के जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु दोस्त है और उसे उसके भतीजे के लिए पेपर दिलाया था। अमित के इस खुलासे के बाद ही पुलिस ने सिंकदर और उसके भतीजे अनुराग को थाने बुलाकर पूछताछ की।

यह भी पढ़ें:AC बम की तरह फटा और थाना जलने लगा, मेरठ के सदर बाजार में भीषण अग्निकांड, सामान-रिकॉर्ड जलकर राख

कौन है अमित आनंद?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमित आनंद बिहार में NEET पेपर लीक केस का मास्टरमाइंड है। उसके खिलाफ पटना के शास्त्रीनगर पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ है। वह मुंगेर जिले का निवासी है। पटना शहर की एजी कॉलोनी के किराए के फ्लैट में रहता है। उसने बताया कि दानापुर नगर निगम कार्यालय में जूनियर इंजीनियर सिंकदर के पास किसी पर्सनल काम से गया था और उसके साथ नीतीश कुमार नाम शख्स भी था।

बातों-बातों में उसने सिकंदर को बता दिया था कि वह क्या काम करता है? जानने के बाद सिकंदर ने कहा कि उसका भतीजा और उसके दोस्त NEET पेपर देंगे। वह पास होने में मदद कर दो तो उनका भविष्य बन जाएगा। अमित ने सिकंदर को कहा कि वह 30 से 32 लाख रुपये एक बच्चे के लेगा तो सिकंदर पैसे देने के लिए तैयार हो गया था। उसने 4 पेपर मांगे थे। अमित ने बताया कि उसने 4 मई की रात चारों बच्चे फ्लैट पर बुलाए थे।

यह भी पढ़ें:23000 फीट ऊंचाई और घना कोहरा, लैंडिंग के समय जहाज पेड़ से टकराया, रनवे पर बिखरी 47 पैसेंजरों की जली लाशें

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jun 20, 2024 09:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें