मुजफ्फरपुर से मुकुल कुमार की रिपोर्ट : बिहार (Bihar) में जातिगत जनगणना (Caste Census) चल रही है और विपक्ष लगातार इसको लेकर बयानबाजी भी कर रहा हैं। ताजा बयान मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के औराई से विधायक और बिहार सरकार (Bihar Government) के पूर्व राजस्व मंत्री रामसूरत कुमार राय (Ramsurat Kumar Roy) ने दिया हैं। उन्होंने कहा कि जनगणना का स्वागत हैं पर पहले सरकार सीमांचल में बसे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को चिह्रित करें।
बाहरी लोगों को चिह्रित करें सरकार
भाजपा नेता व पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने अपने बयान में कहा है कि जनगणना हो रही हैं, उसका हम स्वागत करते हैं। पर सरकार को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए की सीमांचल इलाके में जो रोहिंग्या, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी बस चुके हैं उन्हें चिह्रित करें, ताकि उनकी संख्या न बढ़ जाय। उन्होंने कहा कि ऊंची कीमत पर जमीन खरीदकर रोहिंग्या-बांग्लादेशी यहां बस चुके हैं।
आर्थिक आधार पर गणना की जरूरत
रामसूरत कुमार राय यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी मांग कर डाली की जातिगत गणना के साथ ही आर्थिक गणना भी होनी चाहिए। आज कई लोग ऐसे हैं जो पहले गरीब थे पर आज उससे ऊपर उठ चुके हैं। राशन की दुकान पर आज पैसे वाले राशन उठा रहे हैं और गरीबों को कुछ नहीं मिल पा रहा हैं।