---विज्ञापन---

बिहार

महागठबंधन के नेता को गोलियों से भूना, मोतिहारी में घर से कुछ ही दूरी पर मिला शव

Mahagathbandhan Leader Murder: बिहार में मुकेश सहनी की पार्टी के नेता की 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है. मोतिहारी निवासी कामेश्वर सहनी का शव घर से कुछ ही दूरी पर मिला. कामेश्वर अलसुबह शौच के लिए गया था, जब उसे घात लगाकर गोलियां मारी गईं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 21, 2025 14:04
Motihari Murder
मामले को लेकर पुलिस से बात करते पूर्व विधायक.

Mahagathbandhan Leader Murder: बिहार के मोतिहारी जिले के दरपा थाना क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. तिनकोणी गांव निवासी 45 वर्षीय युवक कामेश्वर सहनी को 4 गोलियां मारी गई हैं. शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे कामेश्वर सहनी शौच के लिए घर से निकला था कि घात लगाकर बैठे लोगों ने उसे 3 गोलियां पीछे से माथे में मारीं और एक गोली कनपटी पर मारी.

रेलवे कंस्ट्रक्शन ऑफिस में CBI की रेड, 1 करोड़ रुपये बरामद; डिप्टी चीफ सहित 3 लोग गिरफ्तार

---विज्ञापन---

ग्रामीणों ने नहीं उठाने दिया शव

गोलियां चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों के भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने ही घटना की जानकारी पुलिस को और दरपा थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. घटना को लेकर नाराज ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया. मृतक कामेश्वर सहनी विकाशशील इंसान पार्टी के छौरादानो प्रखंड का अध्यक्ष था और पार्टी का सक्रिय नेता थे. कामेश्वर तिनकोनी पंचायत समिति का सदस्य भी रह चुका था. वहीं कामेश्वर अपने पीछे 3 पुत्र को छोड़कर गया है.

उच्च स्तरीय जांच की उठी मांग

घटना को लेकर पूर्व मंत्री और RJD के पूर्व विधायक डॉ शमीम अहमद ने नीतीश कुमार सरकार को घेरा और कहा कि प्रदेश में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि गांव में सरेआम हत्या की घटना को अंजाम दिया गया और आरोपी मौके से फरार हो गए. पूर्व मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद ने भी घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि VIP के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सहनी की हत्या होना सरकार और पुलिस प्रसाशन की विफलता है.

---विज्ञापन---

10 सर्कुलर रोड पर जमकर हुआ हंगामा, RJD समर्थकों ने लगाए ‘संजय यादव मुर्दाबाद’ के नारे

घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित

दरपा थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने घटना की जानकारी दी और कहा अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटा लिए हैं. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और शव को उठाने नहीं दिया जा रहा है. मृतक कामेश्वर सहनी के परिजनों एवं रिश्तेदारों के साथ ग्रामीणों की बातचीत चल रही है और जल्दी ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जाएगा. अपराधियों को जल्द ही चिन्हित करके गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

First published on: Nov 21, 2025 02:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.