---विज्ञापन---

बेईमानों की संपत्ति जब्त करने वाली ED के साथ बिहार में हो गया खेला… उसकी ही प्राॅपर्टी पर हो गया कब्जा

Mafia Captured ED Property in Vaishali Bihar: देश भर में जो बेईमान और भ्रष्ट लोग ईडी के नाम से कांपते हैं लगता है उसका डर बिहार में खत्म हो गया है। बिहार के वैशाली में माफियाओं ने ईडी की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 7, 2023 07:58
Share :
Mafia Captured ED Property in Vaishali Bihar
Mafia Captured ED Property in Vaishali Bihar

Mafia Captured ED Property in Vaishali Bihar: कहा जाता है कि जो कहीं नहीं होता है वह बिहार में हो जाता है। पूरे देश में भ्रष्ट और बेईमानों की संपत्ति जब्त करने वाली केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की संपत्ति पर ही बिहार में दंबगों ने कब्जा कर लिया है। यह मामला वैशाली का है। अब ईडी ने दबंगों के कब्जे से अपनी जमीन को छुड़ाने के लिए बिहार पुलिस से गुहार लगाई है।

एक वक्त था जब बिहार का पूरा शिक्षा महकमा माफियाओ के चंगुल में था। बिहार का शिक्षा महकमा माफियागिरी के भेंट चढ़ चुका था। पैसे के दम पर एडमिशन से लेकर परीक्षा पास कराने का व्यवसाय चल रहा था उस दौर में ही टॉपर घोटाला सामने आया और तब शिक्षा माफियाओं पर एफआईआर दर्ज की गई थी। ईडी ने जांच के बाद माफिया बच्चा राय समेत कई लोगों पर शिकंजा कस उनकी जमीनों को जब्त किया था।

---विज्ञापन---

टाॅपर घोटाले के आरोपियों का कारनामा

टाॅपर घोटाले में वैशाली जिले में स्थित विशुन राय काॅलेज और काॅलेज का प्रिंसिपल बच्चा राय बिहार के शिक्षा महकमे में सबसे बड़े माफिया के तौर पर सामने आए थे। जहां बच्चों को अच्छे नंबर दिलाने और टॉपर बनाने का सिंडिकेट चलाया जा रहा था। जांच के बाद बच्चा राय की गिरफ्तारी हुई और एजेंसी ने बच्चा राय के काॅलेज समेत कई सम्पत्तियों को जब्त कर लिया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Video: ‘Sir हमें छोड़ कर मत जाइए’; टीचर की विदाई पर छात्राएं फूट-फूट कर रोईं, 12 अस्पताल में भर्ती

शिक्षा माफिया के दबंगों ने किया कब्जा

जानकारी के अनुसार अब बच्चा राय ने एक बार फिर बच्चों को टाॅपर बनाने वाला काम शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं माफिया बच्चा राय ने ईडी की संपत्ति पर भी कब्जा कर लिया है। दबंगों से अपनी जमीन को छुड़ाने के लिए ईडी के असिस्टेंट डायरेेक्टर राजीव रंजन ने भगवानपुर थाने में मामला दर्ज करा कर कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस बोली- करेंगे कार्रवाई

वहीं इस मामले में एसडीपीओ हाजीपुर ओम प्रकाश ने बताया कि एफआईआर के अनुसार बच्चा राय और उसके गुंडों ने ईडी की संपत्ति पर कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया था। हमनें फिलहाल निर्माण कार्य रूकवा दिया है। आरोपी बच्चा राय पर भी आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

यह भी पढ़ेंः बच्चों के भविष्य से खिलवाड़! पटना में मिला नकली किताबों का जखीरा, 3 पिकअप में की जा रही थी सप्लाई

हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 07, 2023 07:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें