---विज्ञापन---

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़! पटना में मिला नकली किताबों का जखीरा, 3 पिकअप में की जा रही थी सप्लाई

Pirated books found in Patna: पटना में पुलिस ने तीन पिकअप नकली किताबें बरामद की हैं। बता दें कि भारती भवन पब्लिकेशन के नाम पर इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Dec 6, 2023 15:24
Share :

Pirated books found in Patna(नीरज त्रिपाठी): नकली किताब छापकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारती भवन प्रकाशन की पुस्तकों के अवैध कारोबार से जुड़ी एक फैक्ट्री में छापा मारकर करोड़ों रुपए की पायरेटेड पुस्तकें बरामद की हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार के फरार IPS आदित्य कुमार का कोर्ट में सरेंडर

---विज्ञापन---

तीन पिकअप पायरेटेड पुस्तकें बरामद

दरअसल, दिल्ली पुलिस के द्वारा पटना के डीएसपी लॉ एन्ड आर्डर को दी गई, एक गुप्त सूचना के आधार पर पटना के कदमकुआं थानाक्षेत्र इलाके में छापामारी के दौरान पुलिस को भारती भवन पब्लिकेशन के कई सब्जेक्ट की पायरेटेड किताबें मिली हैं, जिसे फर्जी तरीके से भारती भवन प्रकाशक के नाम पर छापकर बेचने की तैयारी चल रही थी। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इस फैक्ट्री से पुलिस ने तीन पिकअप वैन पायरेटेड पुस्तकें बरामद की हैं।

ऐसे चल रहा था गोरखधंधा

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड आर्डर अशोक सिंह ने बताया कि भारती भवन पब्लिकेशन को सूचना मिली थी कि उनके प्रकाशन समूह के नाम से प्रकाशित स्कूली पाठ्यक्रम की किताबों को फर्जी तरीके से पायरेटेड कर पटना के कदमकुआं इलाके में छापा जाता है, इसके बाद भारती भवन पब्लिकेशन की मूल किताब बताकर बेचा जाता है। इसी शिकायत के आधार पर दिल्ली और पटना पुलिस ने पटना के कदमकुआं थानाक्षेत्र इलाके के रोड नम्बर 10 के भरत हाई स्कूल नाम की किताब फैक्ट्री में छापामारी की गई तो इस अवैध किताब की फैक्टी में बुक बाइंडिंग की आढ़ में पूरा गोरख धंधा चल रहा था।

---विज्ञापन---

सभी पहलुओं पर जांच जारी

इस फैक्ट्री से कई किताबें छापने वाले मशीनों के साथ कई बुक बाइंडिंग करने वाले मशीनों को बरामद करने के साथ-साथ तीन पिकअप वैन पायरेटेड करोड़ों रुपए की नकली किताब बरामद की हैं। फिलहाल इस गोरखधंधे में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं और किस नेटवर्क के आधार पर पटना में फर्जी तरीके से किताब छापकर बेचते आ रहे हैं, पुलिस अब इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है। डीएसपी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि कि इस छापेमारी के दौरान पंकज नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ के दौरान प्रारंभिक जानकारी मिली है कि इस नकली गोरखधंधे का मास्टरमाइंड दीपक सर है, जो पटना के खेमनीचक का रहने वाला है, जिसकी तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Dec 06, 2023 03:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें