Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। शनिवार को जदयू की उत्तर प्रदेश इकाई ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि वे फूलपुर से चुनाव लडें। अब इसी को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता की इच्छा है कि नीतीश कुमार फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडें। हालांकि, ललन सिंह ने ये साफ कर दिया कि ये पार्टी की ऑफिशियल बयान नहीं है, मुख्यमंत्री जी की इच्छा होगी तो वह चुनाव लड़ेंगे।
दरअसल, जदयू की उत्तर प्रदेश इकाई ने शनिवार को मुख्यमंत्री से मिलने बिहार पहुंचे जहां सभी ने आग्रह किया कि नीतीश कुमार यूपी के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ें। यूनिट ने नीतीश कुमार से कुछ महीने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने का भी आग्रह किया। जदयू के अतिरिक्त कई अन्य छोटे-छोटे दलों के लगभग एक सौ प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक हुई। लोगों के लगातार आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे दिसंबर में यूपी का दौरा करेंगे।
नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर ललन सिंह
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के फूलपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तय करना है कि UP के फूलपुर से चुनाव लड़ेगे या नहीं। यूपी से कार्यकर्ता आये थे उनकी भावना है कि वो चुनाव लड़े। उत्तर प्रदेश के लोगों की भावना ये है कि नीतीश कुमार चुनाव लड़े तो BJP को कहां से वोट मिलने वाला।”
पटना: माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के साथ हुई जनता दल (यूनाइटेड) उत्तर प्रदेश इकाई की बैठक में शामिल हुआ। इस बैठक में संगठन और उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। pic.twitter.com/zgLdhGhdJZ
---विज्ञापन---— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) October 28, 2023
यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में भोजपुरी स्टार Pawan Singh, बोले- बस आदेश का इंतजार
जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
इधर शिक्षक भर्ती परीक्षा पर हो रहे विवाद को लेकर जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बाहरी को नौकरी देकर नीतीश कुमार जदयू के विस्तार का प्लान बना रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने पर कहा कि नीतीश कुमार ‘फूलपुर’ के चक्कर में बिहारियों के भविष्य का सौदा कर रहे हैं।