Land For Jobs Case: ‘नौकरी के लिए जमीन’ घोटाले से जुड़े मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के सामने पेश होंगे। दिल्ली हाई कोर्ट में तेजस्वी यादव की याचिका पर सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा था कि वह इस महीने बिहार के उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार नहीं करेगी। इसके बाद तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश होने को तैयार हो गए।
तेजस्वी यादव को आज दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में सुबह 10.30 बजे पूछताछ के लिए पेश होना है। बता दें कि सीबीआई तेजस्वी यादव को पेशी के लिए तीन समन जारी कर चुकी है। समन जारी होने के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा सत्र के चलने और पत्नी के प्रेग्नेंट होने का हवाला दिया था।
'लैंड फॉर जॉब' मामले में आज 'CBI' तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी
◆ पूछताछ दिल्ली के 'CBI' मुख्यालय में होगी
---विज्ञापन---Tejashwi Yadav | #TejashwiYadav | #CBI pic.twitter.com/MRIYZIIneW
— News24 (@news24tvchannel) March 25, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने कहा था कि वे फिजिकली पेश नहीं हो सकते लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवालों के जवाब नहीं दे सकते हैं। इसके बाद सीबीआई ने आश्वासन दिया कि तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, इसके बाद तेजस्वी यादव ने 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होने पर सहमति जताई।
क्या है जमीन के बदले नौकरी घोटाला
आरोप है कि साल 2004-2009 के बीच लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए लोगों को गलत तरीके से नौकरी दिलाई। नौकरी देने के एवज में लालू यादव ने गरीब लोगों से जमीन ली। इस मामले में दायर शिकायत पत्र के मुताबिक लालू यादव ने नौकरी के बदले प्राइम लोकेशन पर जमीन ली थी। शिकायत मिलने पर सीबीआई ने मामले की जांच की। सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत 16 के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।