JDU Allegations on RJD Electoral Bonds: (अमिताभ ओझा, पटना) लोकसभा चुनाव के दौरान पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। मगर इसी बीच बिहार के सियासी गलियारों से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर बड़ा आरोप लगाया है।
जेडीयू का आरोप
जेडीयू प्रदेश कार्यालय में मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार और राजीव रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन के साथ नीरज कुमार ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड पर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव शराब कंपनियों से करोड़ो का चंदा लेते है। जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक राजद को कुल 70 करोड़ रुपए का इलेक्ट्रोल बॉन्ड मिला था। राजद ने 46 करोड़ 64 लाख रुपए शराब कंपनियों से इलेक्ट्रोल बॉन्ड के रूप में चंदा लिया। तेजस्वी यादव की शराब व्यपारियों से क्या डील हुई थी? यह तेजस्वी को बताना चाहिए । ये शराब की कंपनी बंगाल की थी जिनसे राजद को करोड़ो का एलेक्ट्रोरेल बांड मिला था।
#Live: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में महत्वपूर्ण विषय परप्रेसवार्ता। https://t.co/RPZSajyZat
---विज्ञापन---— Janata Dal (United) (@Jduonline) April 24, 2024
तेजस्वी यादव की लुका छिपी
नीरज कुमार और राजीव रंजन ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव शराब कंपनियों के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे थे। अब तेजस्वी बताएं कि शराब कंपनियों से उनकी कितने की डील हुई थी? जिस शराब कंपनी का प्रॉफिट 2023-24 में 13.78 करोड़ है। उसने राजद को 46 करोड़ चंदा दिया है।
जेडीयू को कितना मिला चंदा?
शराबबंदी कानून मानव सूचकांक को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है। लेकिन तेजस्वी यादव ने महिला और युवाओं के हितों की अनदेखी करते हुए शराब कंपनियों से चंदा लिया। राजीव रंजन ने कहा कि 12 अप्रैल 2019 से जनवरी 2024 तक जेडीयू को केवल 14 करोड़ इलेक्ट्रोल बॉन्ड के रूप में मिले, तेजस्वी बताएं कि आखिर शराब कंपनियों ने उन्हें यह चंदा क्यों दिया, नहीं तो इस मामले में आगे और खुलासे जदयू की ओर से किए जायेंगे।
मैं शुरू से ही कह रहा हूँ कि आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी बच्चों इत्यादि पर ऐसा बोल नहीं सकते लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें घेर रखा है, उनसे ऐसा बुलवाया जा रहा है। जो लोग उनसे ऐसा बुलवा रहे है उनकी जानकारी के लिए बता दूँ कि :-
𝟏. महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस 𝟏𝟒 भाई-बहन… pic.twitter.com/o4b389ttBC
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 22, 2024