---विज्ञापन---

बिहार

Trains Canceled: महाकुंभ के आखिरी स्नान के बीच रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल, कुछ के बदले रूट; यात्री परेशान

Trains Canceled During Last Bath Of MahaKumbh: महाकुंभ के आखिरी स्नान के बीच भारतीय रेलवे ने बिहार से होकर प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर किया गया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 25, 2025 18:12
Trains Canceled
Trains Canceled

Trains Canceled During Last Bath Of MahaKumbh (अमिताभ ओझा): भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है, जबकि कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है। 28 फरवरी तक ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया। यह फैसला रेलवे प्रशासन ने 26 फरवरी को महाशिवरात्रि और महाकुंभ में अंतिम शाही स्नान की वजह से लिया है। बता दें, महाकुंभ के आखिरी स्नान के बीच रेलवे ने बिहार से होकर प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, लेकिन अभी भी 5 ट्रेनें हैं जो प्रयागराज होकर जाएंगी। इन सभी ट्रेनों में काफी भीड़ है। इसके लिए पटना जंक्शन के अलावा राजेंद्र नगर जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन पर रेलवे की तरफ से अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।

दर्जनों ट्रेनों का बदला रूट 

वहीं, प्लेटफार्म पर टिकट की जांच सख्ती से की जा रही है। दर्जनों ट्रेनों का रूट बदला गया है। पूर्व मध्य रेलवे ने सोमवार को दानापुर से होकर आरा जंक्शन आने वाली विक्रमशिला, मगध एक्सप्रेस जैसी प्रमुख रेल गाड़ियां शामिल की हैं। 26 फरवरी को आखिरी स्नान होने वाला है। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रयागराज में उमड़ने की संभावना है। हालांकि, रेलवे प्रशासन ने कुछ कारणों से ट्रेनों का परिचालन रद्द करने और कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने की बात कही है। पूर्व मध्य रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सरस्वती चंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।

---विज्ञापन---

प्लेटफॉर्म पर चलाया टिकट चेकिंग अभियान

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो से लेकर ब्रिज तक दर्जनों टीटी और पुलिस बल के जवानों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान दर्जनों बेटिकट लोगों को पकड़ा गया।

आरा जंक्शन पर दिखी भीड़

26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी में स्नान करने के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु पटना जंक्शन पर पहुंचे हुए थे। श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों की संख्या कम दिख रही थी। सबसे ज्यादा भीड़ शाम के समय पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर देखने को मिली।

---विज्ञापन---

पूर्व मध्य रेलवे में कैंसिल की गई ट्रेनें

  • पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 05290) 26 फरवरी को कैंसिल
  • लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12141) – 26 फरवरी को कैंसिल
  • पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12142) – 26 और 27 फरवरी को कैंसिल
  • पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12149) 26 फरवरी को कैंसिल
  • दानापुर-पुणे एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12150) 27 और 28 फरवरी को कैंसिल
  • दानापुर-सहरसा स्पेशल (ट्रेन सं. 03350) 27 और 28 फरवरी को कैंसिल
  • सहरसा-दानापुर स्पेशल (ट्रेन सं. 03349) 27 और 28 फरवरी को कैंसिल
  • गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12397) 26 और 27 फरवरी को कैंसिल
  • नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12398) 26 और 27 फरवरी को कैंसिल
  • नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 20802) 26 फरवरी को कैंसिल
  • अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12947) 26 फरवरी को कैंसिल
  • अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12948) 28 फरवरी को कैंसिल
  • अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 19483) 26 फरवरी तक कैंसिल
  • बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 19484) 28 फरवरी तक कैंसिल
  • गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर (ट्रेन सं. 55098) 28 फरवरी तक कैंसिल
  • नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर (ट्रेन सं. 55097) 01 मार्च तक कैंसिल

इन ट्रेनों के रूट बदले

  • पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 11033) यात्रा तिथि 26 फरवरी
  • लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस ((ट्रेन सं. 11061) यात्रा तिथि 25 और 26 फरवरी
  • उधना-दानापुर एक्सप्रेस (ट्रेन सं 20933) यात्रा तिथि 25 और 26 फरवरी
  • जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 11062) यात्रा तिथि 25 और 26 फरवरी
  • रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 18609) यात्रा तिथि 26 फरवरी
  • दानापुर-उधना एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 20934) यात्रा तिथि 26 फरवरी
  • दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 15559) यात्रा तिथि 26 फरवरी
  • नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 22450) यात्रा तिथि 26 फरवरी

ये भी पढ़ें- BJP-JDU गठबंधन पर बोले निशांत कुमार, “प्रधानमंत्री ने ‘लाडला’ यूं ही नहीं कहा”

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 25, 2025 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें