---विज्ञापन---

बिहार

गोपालगंज में मंडप से दूल्हे का किडनैप, दुल्हन हुई बेहोश, डांस पार्टी के युवकों से कब हुआ विवाद?

बिहार के गोपालगंज में दूल्हे का अपहरण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मंडप से पीटते हुए दूल्हे को जबरन गाड़ी में बैठाया और वहां से लेकर फरार हो गए। क्या है पूरा मामला, पढ़ें गोपालगंज से अवधेश कुमार की रिपोर्ट।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 24, 2025 11:53
gopalganj news
gopalganj news

बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित साधु चौक मोहल्ले में शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया, जब मंडप से ही दूल्हे का किडनैप कर लिया गया। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है। बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित साधु चौक मोहल्ले में शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया, जब मंडप से ही दूल्हा का अपहरण कर लिया गया। यह वारदात शनिवार देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। घटना के दौरान दुल्हन और उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की गई। इसके साथ ही घर में लूटपाट भी हुई। पुलिस अब तक दूल्हे को बरामद नहीं कर पाई है। इस मामले में बारात में मनोरंजन के लिए बुलाए गए लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों पर अपहरण और हमले का आरोप है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली से सुरेंद्र शर्मा की बेटी की बारात आई थी। शादी समारोह में बारातियों के मनोरंजन के लिए लड़के वालों की ओर से लौंडा नाच पार्टी बुलाई गई थी। नाच-गाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। वहीं, झगड़े के दौरान लौंडा नाच पार्टी के दर्जनों सदस्य दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट की। इस हमले में दुल्हन, उसकी मां समेत कई महिलाएं घायल हो गईं। हमलावरों ने घर में घुसकर आभूषण और कीमती सामानों की भी लूटपाट की। हालात इतने बेकाबू हो गए कि उन्होंने मंडप में बैठे दूल्हे को भी नहीं छोड़ा और उसकी पिटाई कर जबरन गाड़ी में बिठाकर अगवा कर लिया।

---विज्ञापन---

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। दूल्हा फिलहाल लापता है और परिजनों की हालत बहुत खराब है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और शादी का माहौल पूरी तरह मातम में बदल गया है। सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। दूल्हे को सकुशल लाने के लिए गोपालगंज के साथ-साथ बरौली और सिवान पुलिस की भी मदद ली जा रही है। पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और दूल्हा बरामदगी का आश्वासन दिया है, लेकिन फिलहाल मामला रहस्यमय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें-  बिहार में जून के लिए राशन का वितरण हुआ शुरू, मई माह का भी मिलेगा लाभ

---विज्ञापन---
First published on: May 24, 2025 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.