---विज्ञापन---

बिहार

पहले चरण के मदतान के लिए थमा चुनाव प्रचार, आखिरी दिन दिग्गज नेताओं ने बिहार के 18 जिलों में झोंकी ताकत

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का प्रचार मंगलवार शाम समाप्त हो गया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और प्रशांत किशोर समेत तमाम बड़े नेता मैदान में नजर आए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए भारी बहुमत से जीत रही है, जबकि तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Nov 4, 2025 21:57

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार शाम को प्रचार समाप्त हो गया. प्रचार के आखिरी दिन भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड), राजद, कांग्रेस, जन सुराज और अन्य राजनीतिक दलों के तमाम बड़े नेता बिहार के अलग-अलग विधानसभा सीटों पर प्रचार करने और रोड शो करने पहुंचे थे. सभी ने वोटरों को लुभाने की हरसंभव कोशिश की. बता दें कि पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा. कुल 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर वोटिंग होगी.

पीएम मोदी ने महिलाओं से की बात

एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए महिला पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने इस चुनाव को करीब से देखा है और एक बात मैं कह सकता हूं कि एनडीए इस चुनाव में भारी बहुमत से जीत रही है. मुझे एनडीए की जीत पर कोई संदेह नहीं है. बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार वे एनडीए को विजयी बनाएंगे और पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ेंगे.

अमित शाह ने की रैली

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार के आखिरी दिन दरभंगा, मोतिहारी और बेतिया पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासन में लोगों ने जो जंगल राज देखा है, उसे वापस नहीं आने देना चाहिए.

तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं चुनाव प्रचार के साथ ही राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भरोसा जताया कि इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम किसानों को एमएसपी के अलावा धान के लिए 300 रुपये और गेहूं के लिए 400 रुपये देंगे. हम किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे.

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का हमला

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सन्देश, आरा और शाहपुर विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के सामने एक नया विकल्प है जन सुराज. हम मतदाताओं से अपील करते हैं कि वे बिहार की व्यवस्था और शासन में बदलाव लाने के लिए हमें वोट दें. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और उन पर विधानसभा चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करने का आरोप लगाया.

औरंगाबाद में राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित किया और कहा कि नीतीश कुमार “सरकार का सिर्फ मुखौटा” हैं, जबकि उनका कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के पास है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लगभग 20 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं, लेकिन बिहार के प्रतिभाशाली युवा राज्य के बाहर काम करते हैं और उनमें से कई छोटे-मोटे काम करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अगर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनती है तो बिहार में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की तर्ज पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक बनेगा, जहां दुनिया भर से लोग अध्ययन करने आएंगे.

नीतीश कुमार ने खगड़िया जिले के अलौली और खगड़िया, बेगूसराय जिले के तेघड़ा और पटना जिले के मसौढ़ी में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. पहले चरण के चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी महागठबंधन दोनों ने अपने घोषणापत्र जारी कर दिए हैं, जिससे चुनाव प्रचार काफी तेज हो गया है.

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली से मेयर रेखा गुप्ता, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी पार्टियों के तमाम बड़े नेता चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बिहार पहुंचे.

First published on: Nov 04, 2025 09:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.