हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्टः बिहार के हाजीपुर (वैशाली) में चौंकाने वाला मामला सामने आया। जहां एक महिला का झोलाछाप दंपती ने अवैध तरीके से गर्भपात करा दिया। उसके बाद भ्रूण को अपने पालतू कुत्ते को खिला दिया। गर्भपात के एक महीने बाद महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मामला दिसंबर का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हाथ-पैर बांध नवजात के शव को काटकर बाहर निकाला
पुलिस के अनुसार महिला हाजीपुर (वैशाली) (Hajipur News)
डाॅक्टर दंपती हुए फरार
महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकाें ने उन्हें पटना ले जाने की सलाह दी। पुलिस के अनुसार डॉक्टर दंपती उसे लेकर अपने क्लिनीक पर पहुंचे और यहां से पटना लेकर चल गए। 20 दिसंबर की सुबह 8 बजे एम्स अस्पताल में भर्ती महिला को कराया। डॉ. सुषमा आनंद और उसके पति आनंद साह चोरी छिपे वहां से भाग गए। 30 दिसंबर को प्रियंका की मौत हो गई। इसके बाद 31 दिसंबर को एफआईआर दर्ज कराई गई। हालांकि इलाज में लापरवाही और मौत की वजह को लेकर पुलिस की जांच चल रही है।