Abhishek Kumar (HAJIPUR)
Bihar Police Murder: बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं। कि उनमें अब पुलिस का भी खौफ नहीं है। बेखौफ बदमाश पुलिस को भी अपनी गोली का शिकार बनाने लगे हैं। दरअसल मामला बिहार के वैशाली सराय थाना क्षेत्र के सुरज चौक का है। बैंक से कैश निकालकर घर जा रहे व्यक्ति से लूट करते वक्त अपराधी को पकड़ने की कोशिश में उसने अपने बचाव में सराय थाना के पेट्रोलिंग टीम के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी।
लूट के वारदात के दौरान हुई घटना
सराय का रहने वाला एक युवक सेंट्रल बैंक से रुपए निकालकर अपने घर की ओर जा रहा था। बैंक से मोटी रकम निकालता देख चार बदमाश उसके पीछे लग गये। जैसे ही व्यक्ति सूरज चौक पर पहुंचा वैसे ही अपराधियों ने उस व्यक्ति पर हमला कर रुपए से भरा बैग छिनने लगे। सराय थाने की पेट्रोलिंग पुलिस की टीम सूरज चौक पर पहुंच गई, पुलिस को आता देख अपराधियों ने खुद को बचाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग करने लगे।
इसी बीच पुलिस टीम के एक जवान के सीने में तीन गोली लगी। मृतक अमिताभ कुमार मूल रुप से मुंगेर जिला के रहने वाले थे। वे वैशाली जिला बल सराय में तैनात था। आज पेट्रोलिंग करने के लिए निकला था।स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने अस्पताल में उसे मृत्यु घोषित कर दिया है। पुलिस ने मृतक जवान का शव हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अपराधियों के मन से अब वर्दी का खौफ खत्म हो गया है। बेखौफ अपराधी अब पुलिस को भी अपना निशाना बना रहे है। मौके से एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस आरोपी के विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर मामले की जांच में जुट गई, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।