---विज्ञापन---

‘अधिकारियों को मां-बहन की गाली नहीं देता लेकिन…’, बिहार के मंत्री का यह वीडियो होने लगा वायरल

Bihar News: मंत्री सुरेंद्र यादव कह रहे हैं कि अधिकारी ज्यादा पैसा मांगता है तो मां और बहन की गाली हम नहीं देते हैं, लेकिन जितना डिक्शनरी में गाली पढ़ा हूं उतना देता हूं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 29, 2023 17:28
Share :

Bihar government minister viral video: नेताओं के विवादित बयान देनें का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। हर दिन कोई न कोई नेता ऐसी बात बोल ही देता है, जिससे उसकी आलोचना होती है। इनमें से कई तो माफी मांगकर बयान से किनारा कर लेते हैं, लेकिन कई अपनी बात पर कायम रहते हैं। कुछ ऐसे नेता हैं जो मंच से जानबूझकर विवादित बयान देते हैं जबकि कुछ विवादित बातें बोलते हुए अनजाने कैमरे में कैद हो जाते हैं। ऐसा ही एक बयान दे दिया है बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव ने। वे इस समय राज्य के सहकारिता मंत्री हैं और राजद के नेता हैं। यह बयान उन्होंने गया जिले में दिया है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और उनकी आलोचना हो रही है।

क्या कहा मंत्री ने

---विज्ञापन---

इस वीडियो में बिहार के मंत्री सुरेंद्र यादव कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘आज भी 2 अधिकारियों को गाली दिया हूं’। मंत्री कह रहे हैं कि अफसर ज्यादा पैसा मांगते हैं तो दिक्कत होती है। मंत्री कह रहे हैं कि विजयादशमी के दिन भी घर से अधिकारियों को गाली दे ही रहे थे। अधिकारी ज्यादा पैसा मांग देता है, अगर कम मांगे तो काम चल जाएगा। ज्यादा मांगता है तो मां और बहन की गाली हम नहीं देते हैं, लेकिन जितना डिक्शनरी में गाली पढ़ा हूं उतना देता हूं। उसके बाद कहते हैं कि हम भेज रहे हैं और होश में रहना। भेजते हैं तो तुरंत उसका काम मुफ्त में कर देता है।

ये भी पढ़ें-OMG! एक साथ 4 बेटे जन्मे, महिला की पहले से एक बेटी और बेटा, परिवार जश्न में डूबा

---विज्ञापन---

विपक्ष ने साधा निशाना

अब इसे लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष ने मंत्री पर निशाना साधा है। गठबंधन में शामिल आरजेडी और कांग्रेस के पास भी इसका कोई जवाब नहीं है। मंत्री के इस बयान से सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। बीजेपी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार पर करारा हमला बोला है। इसके पहले मंत्री चंद्रशेखर समेत सरकार में शामिल कई मंत्री और विधायक विवादित बयान दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें-‘नीतीश गजवा-ए-हिंद चाहते हैं’, 9वीं की संस्कृत परीक्षा में ‘इस्लामिक प्रश्नों’ पर गिरिराज सिंह का तंज

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 29, 2023 03:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें