बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 मई से दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं, जिससे राज्य की सियासत में नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। नीतीश कुमार दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे और फिर 25 मई को एनडीए के मुख्यमंत्रियों की होने वाली मीटिंग में भी शामिल होंगे। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं और सभी दल प्रचार और रणनीति बनाने में जुटे हैं। नीतीश कुमार का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि 25 मई को दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा भी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा और मुख्यमंत्रियों से राज्यों में उनके क्रियान्वयन पर राय ली जाएगी।
बिहार की योजनाओं पर केंद्र से सीधी बात
बैठक में नीतीश कुमार को यह अवसर मिलेगा कि वे बिहार में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की स्थिति को सामने रखें। माना जा रहा है कि वे राज्य के विकास कार्यों, केंद्र से अपेक्षित मदद और आगामी चुनावी रणनीति पर भी परोक्ष रूप से चर्चा कर सकते हैं। नीतीश कुमार पिछली बार 16 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए थे, उस समय पीएम मोदी से संभावित मुलाकात की चर्चाएं थीं, लेकिन पीएम के साथ बैठक नहीं हो सकी थी। अब उनके इस नए दौरे ने बिहार की राजनीति में फिर से हलचल पैदा कर दी है, विशेषकर तब जब चुनाव सिर पर हैं।
ये भी पढ़ें:- 25 मई को दिल्ली में NDA सीएम काउंसिल की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर, सुशासन और चुनावी रणनीति पर होगा फोकस
राजनीतिक संकेतों की तलाश में विपक्ष
इस दौरे पर विपक्षी दलों की नजर भी बनी हुई है। चर्चा है कि क्या यह दौरा केवल सरकारी बैठक तक सीमित रहेगा या इसके पीछे कोई बड़ा राजनीतिक संकेत छिपा है। बीजेपी और जेडीयू के संबंध, सीट बंटवारा और रणनीति को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं, जिनके जवाब इस बैठक के बाद स्पष्ट हो जाएगें। बता दें कि पिछले साल नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे। नीतीश कुमार के बैठक में नहीं जाने पर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। इसे लेकर जेडीयू के तरफ से सफाई भी दी गई कि पिछले साल की हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री शामिल हुए थे और बिहार का पक्ष रखा था। इस बार की बैठक में नीतीश कुमार खुद जा रहे हैं।
24 मई को नीति आयोग की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को भारत मंडपम में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस वर्ष की बैठक का विषय ‘विकसित राज्य से विकसित भारत@2047’ रखा गया है। बैठक में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल, केंद्र सरकार के मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और CEO उपस्थित रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, बैठक में रोजगार, उद्यमिता और कौशल विकास पर मंथन होगा। यह बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जो शाम 4 बजे तक चलेगी।