सौरव कुमार, पटना।
बिहार में चुनावी साल के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने दावा किया है कि इस बार भी एनडीए की जीत होगी और ज्यादा वोटो से इस बार जीतना है। उन्होंने अधिवक्ता समागम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब वे इधर-उधर नहीं जाएंगे। कुछ लोग पार्टी में गड़बड़ी कर रहे थे। पार्टी के कुछ लोगों ने इधर-उधर कर दिया था, लेकिन अब वे फिर से उनके साथ आ गए हैं, जिनके साथ पहले थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मजबूती से काम करने को कहा। नीतीश कुमार शनिवार को पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में वकीलों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
नीतीश कुमार ने जीत का किया दावा
नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हमलोग पहले जिनके साथ थे उनके साथ फिर आ गए हैं।’ उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मजबूती से काम कीजिए, इस बार भी हम लोग चुनाव जीतेंगे। सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू विधि प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित ‘अधिवक्ता समागम’ को सभी पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में विधि प्रकोष्ठ का गठन हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। न्याय के साथ विकास की धारा को नीचे तक पहुंचाने में मदद करेंगे।
बिहार के विकास में अधिवक्ताओं की भूमिका और पार्टी में उनके महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा करते हुए आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने जद (यू) पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बिहार जद (यू) विधि प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित ‘अधिवक्ता समागम’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।… pic.twitter.com/ibG4md5bHL
---विज्ञापन---— Janata Dal (United) (@Jduonline) April 26, 2025
‘बुलंदी के साथ एकजुट रहिए’
सीएम नीतीश ने कहा कि बुलंदी के साथ एकजुट रहिए। इस दौरान राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया था। अब महिलाएं भी ठीक से काम कर रही हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। उन्होंने सभी पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं से हाथ उठाकर एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दिलाया। नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी ही सरकार में महिलाओं के कल्याण के लिए काम किए गए, एक बार फिर सभी मिलकर और अधिक वोट से चुनाव जीतने का काम करेंगे।