---विज्ञापन---

बिहार

रेलवे कंस्ट्रक्शन ऑफिस में CBI की रेड, 1 करोड़ रुपये बरामद; डिप्टी चीफ सहित 3 लोग गिरफ्तार

बिहार के हाजीपुर में CBI ने मंगलवार को पूर्व मध्य रेल के रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ इंजीनियर और दो निजी कर्मियों सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. CBI ने 1 करोड़ रुपये की रिश्वत भी बरामद कर ली है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 19, 2025 09:43

बिहार के हाजीपुर में CBI ने मंगलवार को पूर्व मध्य रेल के रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ इंजीनियर और दो निजी कर्मियों सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. CBI ने 1 करोड़ रुपये की रिश्वत भी बरामद कर ली है.

सूत्रों के मुताबिक झारखंड की एक कंपनी को बिहार में निर्माण कार्यों का ठेका दिया गया था. इससे संबंधित कार्य मोतिहारी के सुगौली से लेकर अररिया जिला तक चल रहा है. इस कार्य से जुड़े मामले में संबंधित अधिकारियों को घूस की रकम दी जानी थी. बरामद करीब एक करोड़ रुपये आठ विभिन्न पैकेटों में रखे गये थे, जिन्हें अलग-अलग अधिकारियों को दिया जाना था. इस संबंध में सीबीआई ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. मामले में कई अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है…

---विज्ञापन---
First published on: Nov 19, 2025 08:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.