Upendra Kushwaha: शुक्रवार को बिहार के नेताओं की नजरें दिल्ली एम्स में हो रही मुलाकातों पर टिकी थी। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अपना हेल्थ चेकअप कराने दिल्ली एम्स पहुंचे। इस दौरान बीजेपी की प्रदेश इकाई के नेता उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंचे। मुलाकात की तस्वीरें पटना से लेकर दिल्ली तक सत्ता के गलियारों में सियासी चर्चा का विषय बनी हुई है।
ये नेता पहुंचे मिलने
उपेंद्र कुशवाहा से मिलने बीजेपी के पूर्व विधायक संजय टाइगर, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल और बीजेपी नेता डॉ योगेंद्र पासवान मिलने पहुंचे। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा के चेहरे पर काफी खुशी थी। बता दें कि पिछले दिनों सुशील मोदी के जन्मदिन पर उन्होंने बधाई देकर विवाद खड़ा कर दिया था। हालांकि उसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि कुशवाहा भगवा पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
डोलने लगा है उपेंद्र कुशवाहा का मन
दिल्ली एम्स से सामने आई तस्वीरों कुशवाहा काफी खुश नजर आ रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं। सूत्रों की माने तो कुशवाहा डिप्टी सीएम नहीं बनाए जाने से नाराज है। बीजेपी भी उन्हें अपने पाले में करने की पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन जो आज की तस्वीर सामने आई है उससे यह साफ हो रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा का मन डोलने लगा है। बीजेपी भी उन्हें पूरे मन से अपने पाले में करने की तैयारी कर रही है।
नाराज चल रहे हैं कुशवाहा
माना जा रहा है कि हाल के दिनों में उपेंद्र कुशवाहा पार्टी से काफी नाराज चल रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों बयान दिया था कि वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले 2 साल से पवेलियन में बैठे हुए हैं। पार्टी उनका कोई भी उपयोग नहीं कर रही है। उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरित मानस वाले बयान का भी विरोध किया था। इसे वापस लेने और जनता से माफी की मांग की थी।
Edited By