BJP Demands Resignation of Nitish Kumar: बिहार विधानसभा में महिला शिक्षा पर दिए विवादित बयान पर नीतीश कुमार के मांफी मांगने के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रही है। भाजपा ने आज विधानसभा में नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की। भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि नीतीश कुमार ने महिलाओं का अपमान करने का काम किया है। उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर बोला हमला
बिहार में दिग्गज बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने नीतीश कुमार द्वारा दिए गए बयान पर कहा, “उनके बयान महिलाओं को शर्मसार करने वाले हैं। ये मां जानकी की धरती है। पूरे देश ने देखा कि विधानसभा में उन्होंने किस तरह महिलाओं को अपमान किया है। सीएम की याददाश्त चली गई है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। वह अब विधानसभा में बैठने के लायक नहीं हैं।”
#WATCH | Patna: On Bihar CM Nitish Kumar's statement on population control, BJP leader Vijay Sinha says, "His statements are to shame women. This is the land of the Maa Janki. The whole country saw how he embarrassed women in the Assembly. CM has lost his memory… He should… pic.twitter.com/5jxSZBI3T4
— ANI (@ANI) November 8, 2023
---विज्ञापन---
अपर्णा यादव ने भी नीतीश कुमार के बयान का किया विरोध
जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने भी विरोध किया है। उन्होंने कहा, “सबसे पहले, एक महिला होने के नाते मैं इस बयान से नाराज हूं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह बयान देना चाहिए था। बिहार के सीएम का इस तरह का बयान वाकई पूरे देश के लिए शर्मनाक है। अब जब चुनाव होंगे तो बिहार के लोगों को याद रखना चाहिए कि उन्होंने किस तरह के लोगों को वोट दिया। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।”
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: On Bihar CM Nitish Kumar's statement on population control, BJP leader Aparna Yadav says, "First of all, being a woman, I am angry at the statement. I don't think he should have made this statement… This kind of statement by Bihar's CM is really… pic.twitter.com/gEEqrOvEuS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 8, 2023
ये भी पढ़ेंः ‘अगर मेरी कोई बात कहना गलत था, तो मैं माफी मांगता हूं’, विवादित बयान पर मचे बवाल के बाद पलटे नीतीश
नीतीश कुमार ने मांगी मांफी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल विधानसभा में महिला शिक्षा पर दिए बयान को लेकर माफी मांग ली है। उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर कहा है कि मैं माफी मांगता हूं। सीएम ने कहा कि मैंने यह बयान किसी की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं दिया था। मेरा मकसद शिक्षा के बाद जनसंख्या वृद्धि में आ रहे परिवर्तन को बताना था।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar says, "I apologise & I take back my words…" pic.twitter.com/wRIB1KAI8O
— ANI (@ANI) November 8, 2023
क्या बोले थे नतीश कुमार?
दरअसल, मंगलवार को बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने महिला शिक्षा पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद देशभर में नीतीश कुमार के बयान की चर्चा होने लगी। हालांकि, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के बयान का बचाव किया था और कहा था कि लोगों को सीएम के बयान को सेक्स एजुकेशन के तौर पर लेना चाहिए।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar says, "I apologise & I take back my words…" pic.twitter.com/wRIB1KAI8O
— ANI (@ANI) November 8, 2023
महिला आयोग ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार विधान सभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ उनकी अपमानजनक टिप्पणियों पर कार्रवाई करने और विधानसभा रिकॉर्ड से उनकी टिप्पणियों को हटाने का आग्रह किया।
National Commission for Women writes to Bihar Legislative Assembly Speaker urging for action against CM Nitish Kumar over his derogatory remarks and expunging of his remarks from Assembly records pic.twitter.com/7BE0s3QFsZ
— ANI (@ANI) November 8, 2023