Viral Video: बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे ने एटीएम (ATM) का शीशा तोड़ दिया। घटना के बाद लोगों ने किसी बड़ी वारदात की आशंका को देखते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में शख्स ने ऐसे जवाब दिए कि लोग भी हैरान रह गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral video) हो रहा है।
केनरा बैंक के बाहर है एटीएम
मामला बिहार के औरंगाबाद शहर स्थित केनरा बैंक के एटीएम का है। यहां मंगलवार दोपहर को बैंक के बाहर एटीएम केबिन पर एक शख्स पहुंचा। पहले उसने एटीएम केबिन के कांच के दरवाजे को अंदर की तरफ धकेला। इसके बाद दरवाजे को बाहर की ओर खींचा। फिर शख्स के मन में जाने क्या आया कि उसने दरवाजे को झटके से बाहर की ओर खींचा और उसे तोड़ दिया।
मैनेजर ने सीसीटीवी में लाइव देखा तो रह गए सन्न
एटीएम में हो रही इस हरकत को बैंक में बैठे प्रबंधक ने लाइव देखा तो सन्न रह गए। वहीं दरवाजा टूटते ही चारों ओर कांच ही कांच बिखर गए। इससे शख्स के पैरों में चोटें भी आई हैं। घटना के बाद मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने उसे अस्पताल में लेकर प्राथमिक उपचार कराया। बैंक कर्मचारियों ने मामले की जानकारी औरंगाबाद टाउन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शख्स को हिरासत में लिया।
लोगों के सवालों का दिया ऐसा जवाब
इस दौरान लोगों और पुलिस ने जब उससे ये सब करने का कारण पूछा तो उसने कहा कि मैं गूंगा और बहरा हो गया हूं। इस पर लोग उसकी वीडियो बनाने लगे। तब उसने कहा कि रिकॉर्डिंग कीजिए, आई एम हैप्पी। लोगों ने अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। बैंक के मैनेजर दिलीप कुमार ने पुलिस को मामले की जानकार दी है।