---विज्ञापन---

वर्दी में रील बनाना पड़ा भारी, वायरल होते ही आधिकारियों ने की कार्रवाई

अवधेश कुमार Bihar Social Media Star Police Couple, गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से पुलिस की गरिमा और समाज की सभ्यता को तार- तार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में महिला दारोगा अपने दरोगा पति के साथ भोजपुरी गाने […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 12, 2023 20:18
Share :

अवधेश कुमार

Bihar Social Media Star Police Couple, गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से पुलिस की गरिमा और समाज की सभ्यता को तार- तार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में महिला दारोगा अपने दरोगा पति के साथ भोजपुरी गाने पर एक्ट करती दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाई दे रहे दारोगा पति- पत्नी की पहचान जयहिंद यादव और सुधा कुमारी के तौर पर हुई है। दोनों पति- पत्नी दोनों 2018 बैच के हैं, गोपालगंज के बरौली थाने में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात है।

इंस्ट्राग्राम पर ट्रेड करती हैं दारोगा मैडम

वर्दी में तैनात दारोगा मैडम का रील वीडियो कभी वर्दीधारी पति के साथ तो कभी थाने में तैनात जूनियर पुलिसकर्मियों के साथ इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। भोजपुरी के इस गानों के साथ दारोगा मैडम का रील वीडियो इंस्ट्राग्राम पर ट्रेड कर रहा है। दारोगा मैडम अपने के साथ- साथ पुलिस मुख्यालय पटना के पास भी रील वीडियो बना चुकी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:

सोशल मीडिया सेल

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार गोपालगंज पुलिस ने सोशल मीडिया सेल गठित की है। सोशल मीडिया सेल ने हाल के दिनों में लाइसेंसी और गैर सरकारी हथियार के साथ वायरल हुए वीडियो पर कार्रवाई की है। इसके साथ ही भड़काऊ गाने, भाषण या धारदार हथियार लहरानेवाले लोगों पर भी पुलिसिया कार्रवाई चल रही है। लेकिन वर्दीधारी दारोगा मैडम और उनके पति पर पुलिस की सोशल मीडिया सेल की नजर नहीं पड़ी है।

---विज्ञापन---

वर्दी में ड्यूटी के दौरान रील बनाना

सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी का मानना है कि महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा वर्दी में ड्यूटी के दौरान रील बनावाकर उसे सोशल मीडिया पर डालना पुलिस मैनुअल के मानक के अनुरुप नहीं है। यह पुलिस की गोपनीयता और अनुशासन पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है। पुलिस को पारिवारिक जीवन के मानक को बनाए रखना भी बहुत जरूरी है।

थाने में तैनात ब्यूटी क्वीन

बिहार पुलिस की मुंगेर जिला के बरियापुर थाने में तैनात ब्यूटी क्वीन के नाम से चर्चित महिला दारोगा पूजा वर्मा का भी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस कप्तान ने जांच कर कार्रवाई की बात कही थी। सोशल मीडिया पर पूजा वर्मा के बाद गोपालगंज की सुधा कुमारी और उनके पति का वीडियो वायरल हुआ है। लोगों का कहना है कि अगर जांच करायी जाए तो ऐसे कई अफसर और जवान निकलेंगे, जो सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए रील वीडियो बानते है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 12, 2023 08:18 PM
संबंधित खबरें