---विज्ञापन---

Bihar Politics: कह दीजिए न कि ‘मिट्टी’ में मिला दें! BJP के ‘सम्राट’ को CM नीतीश का जवाब, कहा- बुद्धि नहीं है

सौरभ कुमार, पटना: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि जो इच्छा है तो करो। BJP नेता पर हमला बोलते हुए CM नीतीश ने रविवार को कहा कि आजकल जो लोग बोल रहे इन लोगों को बुद्धि नहीं है। हम […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 23, 2023 12:41
Share :
Bihar News, Nitish Kumar, Anand Mohan Singh
Nitish Kumar

सौरभ कुमार, पटना: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि जो इच्छा है तो करो। BJP नेता पर हमला बोलते हुए CM नीतीश ने रविवार को कहा कि आजकल जो लोग बोल रहे इन लोगों को बुद्धि नहीं है। हम लोग श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के साथ रहे हैं।

बिहार भाजपा चीफ सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा था कि नीतीश कुमार को राजनीतिक रूप से मिट्टी में मिला देंगे। सम्राट चौधरी ने कहा था कि नीतीश कुमार सबसे बड़े पलटीबाज नेता हैं। सम्राट चौधऱी ने बताया कि नीतीश कुमार पांच बार भाजपा विधायकों के कंधे पर चढ़कर मुख्यमंत्री बने हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को धोखा देने का काम किया।

---विज्ञापन---

बिहार भाजपा चीफ ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री पर भरोसा किया था, लेकिन जब बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को खारिज कर दिया तो भाजपा और पीएम मोदी ने अपना वादा निभाया और नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया।

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश ने अब अगर पलटी मारी है तो बीजेपी के तमाम नेताओं कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना होगा कि 2024 और 2025 के चुनाव में नीतीश को राजनीतिक तौर पर मिट्टी में मिला दिया जाए।

इसके बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी जवाब आ गया है। उन्होंने कहा है कि उसको कहिए कि करा दो। इस तरह की बात जो कोई बोलता है …. भला बताइए तो, हम कभी बोलते हैं इस तरह की बात?

जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करता है उसे बुद्धि नहीं है, जो मन करे वह बोले, उसको कहिए कि जो इच्छा है तो करो। BJP नेताओं पर हमला बोलते हुए CM नीतीश ने कहा कि आजकल जो लोग बोल रहे इन लोगों को बुद्धि नहीं है। हम लोग अटल बिहारी वाजपेयी के साथ रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 23, 2023 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें