TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘DM-SP से खैनी बनवाने का है कल्चर’, पुलिसकर्मी से डांस कराने पर डिप्टी सीएम का RJD पर हमला

Bihar Dy CM Vijay Kumar Sinha On RJD : बिहार में होली के दिन लालू के बेटे और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने वर्दी में पुलिसकर्मी से डांस कराया। इसे लेकर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राजद पर तंज कसा है।

Vijay Kumar Sinha (File Photo)
Bihar Dy CM Vijay Kumar Sinha On RJD : पूरे देश में शुक्रवार को धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया। बिहार में आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव ने होली पर वर्दी में एक पुलिसकर्मी से डांस कराया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद का कल्चर डीएम-एसपी से खैनी बनवाने का है। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पटना में होली समारोह में तेज प्रताप यादव के निर्देशों का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के डांस करने के वीडियो पर कहा कि जो बीज बोया जाता है तो पौधा उसी तरह का निकलेगा, फल-फूल उसी तरह का लगेगा। राजद का कल्चर वही है, जो जंगल राज में था। जो डीएम-एसपी को खैनी बनाने के लिए कहते थे। वही कल्चर अभी भी राजद का है। यह भी पढ़ें : ‘ओ सिपाही ठुमका लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे’, तेजप्रताप यादव के गाने पर सुरक्षाकर्मी ने किया डांस

राजद का कल्चर कानून की धज्जियां उड़ाना हैं : विजय कुमार सिन्हा

विजय कुमार सिन्हा ने एक कहावत के जरिए राजद पर तंज कसते हुए कहा- बापत पूत परापत घोड़ा कुछ नहीं तो थोड़ा थोड़ा। वो तो गुण रहेगा ही, उसमें कोई नई बात नहीं है। राजद का कल्चर ही है कि कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का मजाक उड़ाना, संविधान का बार-बार अपमान करना और लोगों का मनोबल गिराना है। राजद में रहे लोगों की विचारधारा और संस्कृति कभी नहीं बदलेगी।

पुलिसकर्मी से क्या बोले तेज प्रताप यादव?

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने मंच से एक पुलिसकर्मी से कहा कि ओ सिपाही, गाना बजेगा और तुम्हें ठुमका लगाना है। बुरा मत मानो होली है। अगर ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड हो जाओगे। बुरा ना मानो होली है। तेज प्रसाद यादव के इस बयान का वीडियो सामने आया है। यह भी पढ़ें : बिहार में BJP को झटका देंगे पशुपति पारस, चिराग के 6 प्रतिशत पासवान वोटर्स पर खेलेंगे दांव, समझें पूरा गणित


Topics:

---विज्ञापन---