Bihar News: मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, एक शख्स का फोन गिरकर खराब हो गया। उसने फोन अपने किसी दोस्त को ठीक करवाने के लिए दिया। मोबाइल ठीक करवाने के बहाने युवक ने मोबाइल में स्थित दोस्त की पत्नी के आपत्तिजनक फोटो निकाल लिए।
10 लाख रुपये की कर रहा था मांग
इसके बाद वह फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। बताया जा रहा है कि उसने इसकी एवज में पैसे भी ले लिए और अब 10 लाख रुपये देने का दबाव बना रहा था। इस बात से परेशान पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस से उसने आप बीती बताई।
पुलिस आरोपी की तलाश में दे रही दबिश
पुलिस रंगदारी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। दोनों दोस्त एक निजी अस्पताल में काम करते हैं। पुलिस के अनुसार साइबर आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
(Diazepam)