---विज्ञापन---

Bihar News: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बने पिता, राजद कार्यकर्ताओं ने गीत गाकर मनाई खुशियां

हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्टः बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पुत्री होने पर लालू परिवार समेत राजद कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों में बेतहाशा ख़ुशी देखी गई। बिंदूपुर प्रखंड के सैदपुर गणेश में युवा राजद […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 27, 2023 16:41
Share :
Bihar News

हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्टः बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पुत्री होने पर लालू परिवार समेत राजद कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों में बेतहाशा ख़ुशी देखी गई।

बिंदूपुर प्रखंड के सैदपुर गणेश में युवा राजद नेता निर्दोष यादव ने लालू प्रसाद यादव की परिवार में नन्ही सी परी की आगमन होने के बाद मिठाईयां बांटी।

कई जगहों पर आयोजित किए गए कार्यक्रम

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पुत्री जन्म लेने के बाद सोमवार को उनके निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर में महिलाओं के द्वारा गीत गाए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलाओं ने लालू परिवार के घर नए मेहमान के आगमन पर जगह-जगह सोहर गीत गाए।

इसके साथ ही तेजस्वी यादव की पुत्री की लंबी उम्र की कामना की जा रही हैं तो कही पूजा अर्चना की जा रही हैं। एक तरफ जहां लालू परिवार कानूनी संकट के ग्रस्त है इसी बीच लालू परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिसको लेकर कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

राजद नेता ने बीजेपी पर साधा निशाना

इस सम्बंध में युवा राजद नेता निर्दोष यादव ने कहा कि चैत्र नवरात्रि में लालू प्रसाद यादव दादा जी बने है। यह बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि नवरात्र में छठ व्रत के दिन सुबह में मां दुर्गा रूपी नन्ही परी के रूप में आगमन लालू परिवार में हुआ हैं यह शुभ संकेत है कि बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत से राक्षश रूपी भाजपाई दैतदुतों का नाश हो जाएगा।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 27, 2023 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें