---विज्ञापन---

बिहार में शिक्षा का हाल बेहाल, अररिया में पेड़ पर चढ़कर बाटे गए प्रश्न पत्र

अररिया (अरुण कुमार): बिहार में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल हो गया है। शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक के कई कठोर नियमों के बावजूद कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। अब, एक नया मामला अररिया से आया है, जहां पेड़ पर चढ़कर छात्रों को प्रश्न पत्र बाटा गया और छात्र कमरे […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Sep 30, 2023 00:04
Share :
Bihar News

अररिया (अरुण कुमार): बिहार में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल हो गया है। शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक के कई कठोर नियमों के बावजूद कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। अब, एक नया मामला अररिया से आया है, जहां पेड़ पर चढ़कर छात्रों को प्रश्न पत्र बाटा गया और छात्र कमरे के बजाय फील्ड में परीक्षा देते नजर आए हैं।

दरअसल, शुक्रवार को अररिया के फारबिसगंज कॉलेज में ग्यारहवीं और बारहवीं की टेस्ट परीक्षा हो रही थी, जहां छात्रों के लिए बैठने की भी व्यवस्था नहीं थी। इतना ही नहीं छात्रों को शिक्षकों द्वारा प्रश्न पत्र की कॉपी को पेड़ पर चढ़कर बाटा गया। ऐसे में छात्रों को भी प्रश्न पत्र लेने के लिए पेंड तक जाना पड़ा।

---विज्ञापन---

छात्रों की संख्या अधिक होने से और कॉलेज की लचर व्यवस्था के कारण अनेकों छात्रों के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका फट गए, जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जहां परीक्षा का आयोजन क्लास रूम में होती है, तो बिहार में इसका आयोजन फिल्म में की जाती है।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सत्र 2022-24 और 2023-25 के छात्रों की 11वीं और 12वीं का टेस्ट पिछले 24 सितंबर 2023 से चल रहा है। शुक्रवार को भी परीक्षा शुरू होने से पहले फारबिसगंज कॉलेज प्रशासन को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका वितरण करना था। कॉलेज के कर्मचारी उसे क्लास रूम में नहीं बांटकर बगीचे में लेकर चले गए। बांटने वाले पेड़ पर चढ़ गए और नीचे स्टूडेंट्स आ गए। शिक्षा विभाग में केके पाठक के सुधार की कोशिश को पलीता लगाने में शिक्षाकर्मी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Sep 30, 2023 12:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें