---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में 15 जून तक होगी गेहूं की खरीदारी, 48 घंटे में होगा भुगतान

बिहार में गेहूं की खरीदारी 15 जून तक होगी और इसका भुगतान किसानों को 48 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा। इच्छुक किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ ले सकते हैं। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य इस वर्ष 2425 रुपये प्रति क्विंटल है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 26, 2025 20:34
Wheat
बिहार में 15 जून तक होगी गेहूं की खरीदारी।

पैक्स या प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडलों के माध्यम से बिहार सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद कर रही है। गेहूं बेचने वाले किसानों को 48 घंटों के भीतर भुगतान भी दिया जा रहा है। राज्य सरकार के इस कदम से किसानों को अपनी फसल के लिए एक सुनिश्चित मूल्य मिल रहा है।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने रबी विपणन मौसम 2025-26 के लिए गेहूं खरीद की घोषणा जारी की है, जिसमें किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। यह खरीद प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और 15 जून 2025 तक चलेगी। किसान अपने गेहूं को पंचायत स्तर पर प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (PACS) या प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडलों में बेच सकते हैं। इसके अलावा भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा भी कुछ खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : CM नीतीश ने अपनी हरकत से फिर सबको चौंकाया, कैबिनेट अपर मुख्य सचिव के सिर पर रखा पौधा

गेहूं की बिक्री के लिए ऐसे करें पंजीकरण

गेहूं बिक्री के लिए किसानों को पहले कृषि विभाग के पोर्टल www.dbtagriculture.bihar.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद सहकारिता विभाग के पोर्टल https://esahkari.bihar.gov.in पर आवेदन जमाकर वे अधिप्राप्ति प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। ऑनलाइन होने वाली इस प्रक्रिया के कारण गेहूं की खरीदारी में पारदर्शिता आई है और बिचौलियों की भूमिका खत्म हो गई है।

---विज्ञापन---

48 घंटे में किसानों को होगा भुगतान

गेहूं की खरीदारी के माध्यम से राज्य सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्रदान कर रही है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो और वे बिचौलियों को कम कीमत पर अपना गेहूं बेचने पर मजबूर न हो। सरकारी गेहूं खरीद की दूसरी सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि बेचे गए गेहूं के बदले किसानों को रुपये का भुगतान भी 48 घंटे के अंदर मिल जा रहा है।

यह भी पढ़ें : कौन हैं तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव, इनका आकाश से क्या रिश्ता?

First published on: May 26, 2025 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें