---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Election: बिहार में पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ 64.66 प्रतिशत मतदान, जानें चुनाव आयोग ने क्या कहा?

Bihar first phase assembly polls records: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकार्डतोड़ 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ, जो अब तक का सबसे अधिक मतदान है. पहले चरण में बिहार के 18 जिलों के कुल 3.75 करोड़ मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. चुनाव आयोग की प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आंकड़े और बढ़ सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 6, 2025 22:34

Bihar first phase assembly polls records: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64.66 प्रतिशत मतदान के आंकड़े रात 8.15 बजे तक के हैं. चुनाव आयोग की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें बिहार के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक 64.66% मतदान हुआ. ECINet पर आंकड़े अपडेट न होने के कारण मतदान प्रतिशत का आंकड़ा बढ़ सकता है. प्रेस विज्ञिप्त में आगे कहा गया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ लाइव-वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान पर कड़ी नजर रखी.

45,341 मतदान केंद्रों पर एक साथ शांतिपूर्ण मतदान

बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक इंतजाम किए थे. साढ़े 4 लाख से अधिक कर्मचारी बीती रात साढ़े 11 बजे तक मतदान केंद्रों में पहुंच गए थे. सुबह 7 बजे से पहले 1,314 उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 67,902 से ज़्यादा मतदान एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल पूरे हो गए और सभी 45,341 मतदान केंद्रों पर एक साथ शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया.
बुर्के वाली महिलाओं की पहचान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर 90,000 से ज़्यादा जीविका दीदियों/महिला स्वयंसेवकों के साथ-साथ एक सीएपीएफ कर्मी को तैनात किया गया था.”

मतदान केंद्रों पर क्या-क्या पहली बार इंतजाम

चुनाव आयोग की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कई नई मतदाता-अनुकूल पहलों के तहत, मतदाता ईवीएम मतपत्रों पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें देखकर बहुत खुश हुए. अन्य नई पहलों में मतदान केंद्रों पर मोबाइल जमा सुविधा, आसानी से पढ़ने के लिए नई डिज़ाइन की गई मतदाता सूचना पर्चियां (वीआईएस) और भीड़ कम करने के लिए प्रति मतदान केंद्र 1,200 मतदाताओं तक की संख्या शामिल थी. सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए व्हीलचेयर और स्वयंसेवकों की टैगिंग की गई थी. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में सहायता के लिए ई-रिक्शा की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी. इससे पहले बिहार में सबसे अधिक मतदान 2000 में 62.57 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

First published on: Nov 06, 2025 10:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.