---विज्ञापन---

बिहार
live

Bihar Chunav 2025 LIVE: ‘बनाएंगे माता सीता का भव्य मंदिर’, दरभंगा में अमित शाह का धूंआधार प्रचार

Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से पहले राहुल गांधी आज पूर्णिया और बहादुरगंज में दो बड़ी चुनावी रैलियां करेंगे. महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में सीमांचल में माहौल बनाने की कोशिश होगी. बता दें कि आज शाम चार बजे के बाद से ही प्रदेश में प्रचार प्रक्रिया बंद कर दी जाएंगी.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Nov 4, 2025 12:05
Bihar Election Live Updates

Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राज्य में दो महत्वपूर्ण चुनावी रैलियां करने वाले हैं. वे पूर्णिया और बहादुरगंज में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जहां महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी. आज (4 नवंबर) शाम तक चुनाव पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार पूरी तरह थम जाएगा. बता दे कि पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होने वाली है.

राहुल गांधी की ये रैलियां महागठबंधन के लिए बेहद अहम मानी जा रही हैं क्योंकि सीमांचल इलाका परंपरागत रूप से कांग्रेस और राजद का मजबूत गढ़ रहा है. पार्टी को उम्मीद है कि राहुल गांधी की मौजूदगी से मुस्लिम और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं में एकजुटता का संदेश जाएगा. वहीं, कल पीएम मोदी ने भी बिहार के सहरसा में NDA के हित में रैली की थी.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़े लाइव अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज 24 के साथ…

12:32 (IST) 4 Nov 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: खेसारी लाल को कहा “यदु मुल्ला”

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: भोजपुरी स्टार और पूर्व सांसद निरहुआ (दिनेश लाल यादव) ने खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि खेसारी की हिम्मत कैसे हुई यह कहने की कि जहां राम मंदिर बना है वहां अस्पताल बनना चाहिए। निरहुआ ने कहा — “राम मंदिर के लिए 500 साल तक संघर्ष हुआ, उसका विरोध करने वाला यादव नहीं बल्कि ‘यदु मुल्ला’ ही हो सकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को अब जंगलराज नहीं, सुशासन की सरकार चाहिए, और एनडीए के शासन में राज्य में विकास हुआ है.

12:06 (IST) 4 Nov 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: दरभंगा में अमित शाह का प्रचार

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: पहले चरण की वोटिंग से पहले दरभंगा में अमित शाह का धूंआधार प्रचार. आज आखिरी संबोधन में बोले शाह मोदी राज में दरभंगा को एम्स मिला. अब बनाएंगे भव्य सीता मंदिर.

10:38 (IST) 4 Nov 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: ललन सिंह के बयान पर EC ने लिया संज्ञान

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: चुनाव आयोग ने JDU नेता ललन सिंह के बयान पर संज्ञान लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग अब ललन सिंह को नोटिस भेजागा। कल मोकामा में ललन सिंह ने बयान दिया था. आप सब लोग कंपनी प्रबंधन सहयोग। एक दो नेता घर से बाहर मत जाओ घर में ही पैक कर जाओ। अगर बहुत हाथ पैर जोड़े तो अपने साथ ले जाओ सिर्फ वोट करवाओ.

10:35 (IST) 4 Nov 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: अमित शाह ने मिथिला समुदाय के साथ खाया खाना
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मधुबनी में मिथिला हाट में मिथिला समुदाय के सदस्यों के साथ खाना खाया.#watch | Bihar: Union Home Minister Amit Shah eats dinner with members of the Mithila Community at Mithila Haat in Madhubani. pic.twitter.com/wGDA9bvlF8— ANI (@ANI) November 3, 2025
10:13 (IST) 4 Nov 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: गिरिराज राज सिंह का मंत्रालय हिंदू-मुस्लिम', 'हलाल-झटका वाला!

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के राहुल गांधी पर किए गए ट्वीट पर मनोज झा ने कहा- गिरिराज सिंह की मिनिस्ट्री 'हिंदू-मुस्लिम', 'हलाल-झटका' और ऐसी ही चीजों के बारे में है.

उन्हें चिंता है कि अब उनकी पार्टी में उनका बहुत ज़्यादा कॉम्पिटिशन हो गया है.

10:09 (IST) 4 Nov 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: क्या मंदिर तय करेंगे बिहार के बच्चों का भविष्य

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: भोजपुरी सुपरस्टार और समाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने वाले खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर चर्चा छेड़ दी है। एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा, “अगर मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करते हैं, तो बिहार में 200 मंदिर बनाइए लेकिन पहले ये बताइए कि हमारे बच्चों को रोजगार कौन देगा?

10:07 (IST) 4 Nov 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान... सरकार बनते ही महिलाओं को हर साल मिलेंगे 30 हजार रुपये

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच महागठबंधन के नेता और राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए बड़ा वादा किया है। मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि अगर उनकी सरकार बनती है तो बिहार की हर महिला को सालाना 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाना उनका प्रमुख लक्ष्य है ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी

07:39 (IST) 4 Nov 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: 'कुरान पढ़ने वाला चरम पंथी है'...कटिहार में ओवैसी ने तेजस्वी पर किया वार

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसी कड़ी में एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव उन्हें और उनकी पार्टी को “एक्सट्रीमिस्ट” कहकर सीमांचल के पूरे अल्पसंख्यक समाज का अपमान कर रहे हैं.ओवैसी ने कहा, “तेजस्वी यादव कहते हैं कि ओवैसी और उनकी पार्टी एक्सट्रीमिस्ट हैं। तेजस्वी और आरजेडी की नज़र में जो भी नमाज़ पढ़ता है, कुरान पढ़ता है, रोज़ा रखता है, दाढ़ी रखता है, टोपी पहनता है या अपने बच्चों को मदरसे भेजता है, वह सब एक्सट्रीमिस्ट हैं। लेकिन जो उनके पिता के आगे झुकते हैं, वही ‘सेक्युलर’ कहलाते हैं.

07:35 (IST) 4 Nov 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: आज प्रचार पर लगेगा प्रतिबंध

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार में चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होने वाली है. इसलिए, आज शाम 4 बजे तक ही प्रदेश में प्रचार किया जाएगा.

07:28 (IST) 4 Nov 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: राहुल गांधी की चुनावी रैलियां

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आज बिहार में 2 चुनावी रैलियां होने वाली है. पूर्णिया और बहादुरगंज के लोगों से मिलेंगे.

First published on: Nov 04, 2025 06:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.