Bihar Election 2025 Poster War: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां चल रही हैं और तैयारियों के बीच बिहार में JDU और RJD के बीच पोस्टर वार भी चल रहा है। ताजा पोस्टर RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी को टारगेट किया गया है। पोस्टर में JDU-BJP को झूठा बताया गया है। नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी को झूठा बताया गया है। दोनों को डिलीवरी ब्वॉय के रूप में दिखाकर कैप्शन दिया गया है- झूठे वादों की फ्री डिलीवरी। बिहार की गलियों में देखे गए 2 डिलीवरी ब्वॉय। एक के बैग में अच्छे दिन और दूसरे के डिब्बे में विशेष राज्य का दर्जा? पोस्टर को पोस्ट करके कैप्शन लिखा गया है कि बिहार की गलियों में चुनाव के वक्त झूठे वादों की फ्री डिलीवरी करने वाले खूब घूमेंगे।

लालू प्रसाद यादव द्वारा पोस्ट किया गया पोस्टर।
JDU के पोस्टर पर RJD कस चुकी तंज
बता दें कि JDU के ऑफिस में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरों वाले पोस्टर लगे हैं और इन पर NDA का समर्थन करते स्लोगन लिखे हैं। पहली बार JDU के पोस्टरों में किसी दूसरे दल का नेता नजर आया है तो विपक्षी दल RJD ने तंज कसा। RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पोस्टर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लगता है नीतीश कुमार की पार्टी भाजपा में मर्ज होने जा रही है। लगता है प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नीतीश कुमार के लिए मजबूरी बन गए हैं, इसलिए उनके साथ पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर है, जबकि कभी नीतीश कुमार अपने पोस्टर में किसी दूसरे नेता की तस्वीर देखकर भड़क जाते थे। चाहे कुछ कर लें, इस बार विधानसभा चुनाव में JDU-BJP की करारी हार होगी, क्योंकि जनता बदलाव चाहती है।
यह भी पढ़ें: ‘RSS जहरीली और राष्ट्रविरोधी मशीनरी है’, कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे का बड़ा बयान
कब होंगे बिहार विधानसभा चुनाव?
बता दें कि बिहार की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है। कार्यकाल खत्म होने से पहले अक्टूबर में विधानसभा चुनाव 2025 हो सकते हैं। भारतीय चुनाव आयोग बिहार में चुनाव कराने की तैयारी में है। सितंबर में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। बिहार के सभी राजनीतिक दल भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) तो चुनाव के लिए कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च कर चुकी है। पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव हैं।