---विज्ञापन---

ड्यूटी के दौरान मोबाइल यूज किया तो होगी कार्रवाई, पटना में आदेश के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप

Bihar News: पटना में डयूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को मोबाइल यूज करना काफी महंगा पड़ सकता है। पटना डीआईजी ने डयूटी के दौरान स्मार्टफोन रखने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है।

Reported By : Amit Panday | Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 19, 2024 14:25
Share :
Patna News
Patna News

पटना से अमिताभ ओझा की रिपोर्ट।

Patna News: ड्यूटी के दौरान यदि स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते देखे गए, तो होंगी कार्रवाई यह फरमान है पटना के डीआईजी राजीव मिश्रा का। दरअसल राजीव मिश्रा पिछले कई दिनों से अचानक सड़कों पर निकल रहे हैं और ऑन डयूटी तैनात पुलिस कर्मियों की चेकिंग भी कर रहे हैं। इस दौरान देखने को मिला की अधिकांश पुलिस कर्मी डयूटी के दौरान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनका ध्यान भंग होता है और इसका असर विधि व्यवस्था और यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

पटना के डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा के इस आदेश के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा है। राजीव मिश्रा के इस आदेश में साफ किया है कि‍ डयूटी के दौरान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना है। यदि बहुत जरुरी है तो कीपेड वाले मोबाइल रख सकते है। आदेश में यह भी कहा गया है क‍ि डीएसपी स्तर के अधिकारी ऐसे मामलो मे नजर रखेंगे। यदि कोई भी पुलिस कर्मी इस आदेश की अवहेलना करते हुए पकड़े जाएंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi Vs Pratap Sarangi: राहुल पर FIR कराएंगी बांसुरी स्वराज, खड़गे बोले- मेरे भी घुटने में चोट लगी

---विज्ञापन---

इसलिए उठाया सख्त कदम

दरअसल, सख्त अधिकारियों में शुमार डीआईजी राजीव मिश्रा अचानक से रात या दिन में थानों में व्यवस्था का जायजा लेने निकल जाते हैं। ऐसे मे उन्होंने कई बार देखा की गश्ती गाड़ियों या ट्रैफिक डयूटी मे तैनात पुलिस कर्मी सोशल मीडिया पर अपना ध्यान ज्यादा दे रहे हैं। कई मौकों पर ऐसे पुलिस कर्मियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है, लेकिन पुलिस कर्मियों मे यह आदत नहीं छुट रही है। इसलिए सख्त कदम उठाना पड़ रहा है।

बहरहाल पटना डीआईजी के इस फरमान के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा है। अब पुलिस कर्मी स्मार्ट मोबाइल का इस्तेमाल करने से परहेज कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक जवानों का कहना है की डयूटी के दौरान कई बार नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का फोटो, वीडियो बनाना पड़ता है। इसके लिए स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ेंः 250 वीडियो, 3 साल मेहनत, कमाई जीरो, 8 लाख खर्च करने के बाद यूट्यूबर ने छोड़ा प्लेटफॉर्म

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Reported By

Amit Panday

First published on: Dec 19, 2024 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें