---विज्ञापन---

Women’s World Boxing Championships: निखत जरीन की दमदार शुरुआत, शानदार जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंचीं

Women’s World Boxing Championships: भारतीय बॉक्सर निखत जरीन महिला विश्व चैंपियनशिप में अपना टाइटल डिफेंड करने उतरी हैं। निखत ने शुरुआती दौर में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने आरएससी (रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट) के जरिये जीत दर्ज की। पिछले साल निखत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था। निखत की बाउट से शुरू हुआ टूर्नामेंट […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 17, 2023 11:12
Share :
Nikhat Zareen
Nikhat Zareen

Women’s World Boxing Championships: भारतीय बॉक्सर निखत जरीन महिला विश्व चैंपियनशिप में अपना टाइटल डिफेंड करने उतरी हैं। निखत ने शुरुआती दौर में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने आरएससी (रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट) के जरिये जीत दर्ज की। पिछले साल निखत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था।

निखत की बाउट से शुरू हुआ टूर्नामेंट

टूर्नामेंट की शुरुआत निखत की बाउट से हुई और मुक्केबाज़ ने निराश नहीं किया। 50 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए, 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ने अपने प्रतिद्वंद्वी को आंकने के लिए अपना समय लिया, लेकिन एक बार जब उन्होंने अजरबैजान की मुक्केबाज के खेल को समझ लिया तो वो हावी हो गईं।

---विज्ञापन---

मैच में हावी रही निखत

निखत मौजूदा चैंपियन होने के बावजूद टूर्नामेंट में उन्हें कोई वरीयता नहीं दी गई है। मैच के दौरान वह अपने आक्रामक रूप में थीं और अपने प्रतिद्वंद्वी पर पंचों की झड़ी लगा दी। भारतीय खिलाड़ी का दबदबा ऐसा था कि दूसरे राउंड में मुकाबले को रोकने से पहले रेफरी को तीन बार अजरबैजान की इस्माईलोवा को काउंटिंग करनी पड़ी।

अनसीड होने पर निकहत ने कहा, “यह कोई समस्या नहीं है। ड्रॉ के बारे में यही बात है कोई भी सीडिंग प्राप्त कर सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मेरा ड्रा अच्छा है जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ेगी, मुझे कड़े प्रतिद्वंद्वी मिलेंगे। निखत अगले दौर में शीर्ष वरीय 2022 अफ्रीकी चैंपियन रौमेसा बौआलम से राउंड ऑफ़ 32 में भिड़ेंगी। उन्होंने कहा कि मैं उस मुक्केबाज को जानता हूं लेकिन मैंने उसके खिलाफ नहीं खेला है। मैं खुश हूं कि भारत की पहली बाउट मेरे साथ शुरू हुई और उम्मीद है कि मैं इसे खत्म करूंगी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 16, 2023 06:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें