Womens FIFA World Cup 2023: फीफा महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पर स्पेन पर जीत के बाद मैदान पर ऐसी घटना घटी, जिसके बाद खेल जगत में गुस्सा फूट पड़ा है। जीत के बाद स्पेन की स्ट्राइकर जेनी हर्मोसी को स्पेन के एफए अध्यक्ष ने गले लगाते हुए तीन बार होटों पर चुंबन किया। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि जेनी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। प्रसिडेंट की इस हरकत पर सोश्ल मीडिया के जरिए लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मैदान पर इस अभद्र हरकत के बाद जेनी को रोते हुए भी देखा गया।
मेडल लेने के लिए जा रही थी जेनी, तभी एफए अध्यक्ष ने लगाया गले
बता दें यह सब तब हुआ जब जेनी मेडल लेने पोडियम की ओर बढ़ रही थी। उसी दौरान अध्यक्ष लुईस ने कुछ ऐसा किया जिससे पूरी दुनिया हैरान है। अध्यक्ष ने पहले जेनी के गले लगाया और किस किया। वे यहां नहीं रुके उन्होंने जेनी को पीठ के निचले हिस्से में हाथ मारा। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जेनी इस अश्लील हरकत के दौरान बिल्कुल असहाय नजर आ रही थी।
Did you hear? The Spain president planted a surprise kiss on La Roja mid-fielder Jenni Hermoso's lips! 😘😄
Turns out she didn't quite fancy it, but the moment sure added some unexpected flair! 🇪🇸⚽
Congratulations to #Laroja #WomensWorldCupFinal #BBNaijaAllStars #Asake pic.twitter.com/9ooB8D0YaT— FW 🥶 (@Flair_wiz) August 21, 2023
---विज्ञापन---
पहले से ही बदनाम एफए अध्यक्ष
लुईस और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है। यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उन पर स्पेन की टीम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लग चुका है। वहीं उनकी इस हरकत ने स्पेन की जीत का मजा भी किरकिरा कर दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई लोगों द्वारा लुईस को हटाने की भी मांग की गई है।
स्पेन के एफए अध्यक्ष ने मांगी माफी
इस घटका के बाद जमकर ट्रोल होने पर स्पेन के फुटबॉल अध्यक्ष लुईस ने एक वीडियो जारी करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि “एक घटना है, जिस पर मुझे अफसोस है, वह सब कुछ है जो खिलाड़ी और मेरे बीच हुआ, हम दोनों के बीच एक शानदार रिश्ता है, दूसरों के साथ भी वैसा ही है।”