Wimbledon 2023: टेनिस के सबसे प्रतिष्ठित और पुराने टूर्नामेंट में से एक विंबलडन की आज से इंग्लैंड में शुरुआत हो रही है। विंबलडन का ये 136वां संस्करण ऑल इंग्लैंड क्लब लंदन में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 3 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक चलेगी और इस बीच कई मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
साल 2022 में मेन्स सिंगल का खिताब सर्बिया के नोवाक जोकोविच और महिला सिंगल्स का खिताब कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना ने जीता था। ये दोनों खिलाड़ी इस साल भी अपना खिताब बरकरार रखना चाहेंगे। इस प्रतियोगिता को भारत में आसानी से देखा जा सकता है।
जोकोविच के पास कई रिकॉर्ड्स हासिल करने का मौका
विंबलडन 2023 में ख़िताब जीतने के साथ जोकोविच पुरुष एकल में रोजर फ़ेडरर के 8 विंबलडन ख़िताब के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वर्तमान में सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी ओपन एरा विंबलडन में दूसरे सबसे सफल पुरुष एकल खिलाड़ी के रूप में अमेरिकी खिलाड़ी पीट सम्प्रास के साथ बराबरी पर हैं।
जोकोविच की कोशिश लगातार 5वां पुरुष एकल विंबलडन ख़िताब जीतने की भी होगी। यह उपलब्धि अभी तक रोजर फ़ेडरर और स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग ने हासिल की है। जोकोविच के नाम अभी तक 23 गेंड स्लैम हैं और वे इसे जीतकर आंकड़े को 24 तक ले जाना चाहेंगे। इसी के साथ वे ऑस्ट्रेलिया की मागरिट कोर्ट की बराबरी कर लेंगे। जिनके नाम भी 24 ग्रेंडस्लैम खिताब हैं।
Wimbledon 2023 Live Telecast: टीवी पर ऐसे देखें लाइव
विंबलडन 2023 तीन जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक चलेगा। भारत में ये टूर्नामेंट दोपहर 3.30 बजे से देख सकते हैं। टेनिस के फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में विंबलडन का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
Wimbledon 2023 Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव
टेनिस के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।