नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को हरा दिया। टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव को रोल अहम रहा। रोहित शर्मा के रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद सूर्याकुमार ने कमान संभाला। अपनी इनिंग में उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स लगाए।
और पढ़िए – Asia Cup 2022 का शेड्यूल जारी, सुपर संडे को होगा भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला
तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिला। अल्जारी ने अपनी बाउंसर ने सूर्यकुमार यादव के मुंह पर हमला किया और फिर उसका जवाब भारतीय बल्लेबाज ने जिस अंदाज में दिया, उसने गेंदबाज के होश ही उड़ा दिए।
How good was that shot from @surya_14kumar? Let us know in the comments.
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/RCdQk12YsM@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/ym1JkZjb1r
— FanCode (@FanCode) August 2, 2022
भारतीय पारी के 10वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने बाउंसर से सूर्याकुमार पर हलमा किया। उन्होंने सीधे सूर्याकुमार के मुंह पर हमला किया। लेकिन सूर्या तैयार थे। उन्होंने गेंद की लाइन को भांपते हुए शानदार अपरकट खेला। वो गेंद सीमा रेखा के बाहर 4 रन के लिए चली गई। उनके इस शॉर्ट्स की हर कोई तारीफ कर रहा है।
और पढ़िए – जानिए कौन हैं वे महिलाएं, जिन्होंने Lawn Ball में गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास
सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 76 रन ठोके, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने मूमेंटम बनाए रखा। सूर्याकुमार यादव के अलावा ऋषभ पंत ने नाबाद पारी खेली। पंत ने 26 गेंदों पर नाबाद 33 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By