TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

‘अगर मैं MS Dhoni को कॉल करता हूं, तो 99% नहीं उठाएंगे …’, विराट कोहली ने बुरे वक्त में धोनी के किए मैसेज का किया खुलासा

नई दिल्ली: विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच अगल बॉन्ड है। दोनों एक दूसरे की तारीफ करते हैं। दोनों की बीच का याराना जगजाहिर है। कोहली हर मौके पर धोनी के बारे में खुलकर बातें करते हैं। कोहली जब खराब दौर से गुजर रहे थे तब धोनी ने उनका साथ दिया था। अब एक […]

Virat Kohli
नई दिल्ली: विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच अगल बॉन्ड है। दोनों एक दूसरे की तारीफ करते हैं। दोनों की बीच का याराना जगजाहिर है। कोहली हर मौके पर धोनी के बारे में खुलकर बातें करते हैं। कोहली जब खराब दौर से गुजर रहे थे तब धोनी ने उनका साथ दिया था। अब एक बार फिर से अपने आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के पोडकास्ट में बात करते हुए कोहली ने धोनी के उस मैसेज के बारे में बात की।

धोनी ने बुरे वक्त में किया था मैसेज-विराट कोहली

विराट कोहली ने कहा कि जब मेरा बुरा वक्त था और रन नहीं आ रहे थे तब धोनी एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने 2022 में मुझसे बात की थी, मेरे लिए यह प्योर बॉन्ड होना आशीर्वाद है। कोहली ने कहा कि उस वक्त धोनी भाई ने मुझे मैसेज किया। कोहली ने दिलचस्प बात यह है कि इस पूरे दौर में अनुष्का के अलावा, जो मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत रही हैं क्योंकि वह इस पूरे समय में मेरे साथ रही हैं और उन्होंने मुझे बहुत करीब से देखा है कि मैंने कैसा महसूस किया है। और पढ़िए Women’s T20 World Cup: जो पुरुष टीम न कर सकी वो महिला टीम ने कर दिखाया, साउथ अफ्रीका पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्डकप के...

'धोनी मेरा कॉल नहीं उठाते'

कोहली ने खुलासा किया कि धोनी से संपर्क करना काफी मुश्किल है। वह मेरे पास पहुंचे और आप शायद ही कभी उनसे संपर्क कर सकते हैं। अगर मैं उन्हें किसी भी दिन फोन करता हूं, तो 99 प्रतिशत वह (फोन) नहीं उठाएंगे, क्योंकि वह सिर्फ फोन नहीं देखते हैं।

धोनी कप्तानी में निखरे विराट

कोहली ने धोनी के नेतृत्व में सभी प्रारूपों में पदार्पण किया और बाद में महान क्रिकेटर से सभी प्रारूपों की कप्तानी संभाली। अपने करियर की शुरुआत से ही कोहली को धोनी का समर्थन मिला है। कोहली ने 15 साल के करियर में भारत के लिए 106 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 मैच खेले हैं। वह हाल ही में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए केवल 549 पारियों में 25000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---