नई दिल्ली: भारत का स्टार खिलाड़ी ब्रेक बाद मैदान में लौट आया है। विराट कोहली एक्शन में हैं। एशिया कप के पहले मैच में ही विराट पाकिस्तान के खिलाफ फट सकते हैं। 28 अगस्त होने वाले इस मैच के लिए पूर्व कप्तान ने कमर कस ली है। नेट्स में लय में दिख रहे हैं। जो पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है। टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी रविवार को अपना 100वां टी20 मैच खेलने उतरेगा. इस मौके को खास बनाने के लिए विराट कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
नेट्स में विराट गेंदबाजों को तोड़ रहे हैं। इस बीच 33 वर्षीय इस खिलाड़ी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कोहली रिवर्स स्विप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। चहल की गेंद पर कोहली ने करारा रिवर्स स्विप खेला। वे कभी इस तरह के शॉर्टस नहीं खेलते, लेकिन टी20 फॉर्मेट में तेजी से बदल रहा ऐसे में विराट भी खुद को बदल रहे हैं।
Reverse sweep from Kohli making everyone smile😀🏏 @imVkohli #ViratKohli𓃵 https://t.co/A40m4a2vDS
— iᴍ_Aʀʏᴀɴ18 (@crickohli18) August 26, 2022
---विज्ञापन---
इंग्लैंड दौरे के बाद विराट कोहली ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे से अपने को अलग कर लिया था। लगभग 45 दिनों के बाद सीधे पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेंगे। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पिछले 22 इनिंग्स में केवल एक अर्धशतक लगाया है। लेकिन पाकिस्तान को सामने देखकर विराट का बल्ला आग उगलने लगता है। उनका रिकॉर्ड इस बात की गवाही देता है।