Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Video: गोली की रफ्तार से दौड़ते ही नहीं गेंद भी डालते हैं, वर्ल्ड फेमस धावक ने फेंकी खतरनाक बाउंसर

नई दिल्ली: जमैका के धावक योहान ब्लेक रविवार को जमैका के सबीना पार्क में क्रिकेट मैच खेलते दिखे। ब्लेक तेज गति से गेंदबाजी करते नजर आए। सुपरस्टार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में ब्लेक तेज गति से गेंदबाजी करते और बाउंसरों से बल्लेबाजों पर धावा बोलते नजर आ रहे हैं। […]

Yohan Blake
नई दिल्ली: जमैका के धावक योहान ब्लेक रविवार को जमैका के सबीना पार्क में क्रिकेट मैच खेलते दिखे। ब्लेक तेज गति से गेंदबाजी करते नजर आए। सुपरस्टार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में ब्लेक तेज गति से गेंदबाजी करते और बाउंसरों से बल्लेबाजों पर धावा बोलते नजर आ रहे हैं। स्टार स्प्रिंटर्स में से एक होने के बावजूद ब्लेक ने अक्सर क्रिकेट क्लब मैचों में भाग लिया है। वो वी वी एस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे भारतीय सितारों की काफी सम्मान करते हैं। योहान ब्लेक विराट कोहली की भी प्रशंसा कर चुके हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि मैं वास्तव में टीम इंडिया से प्यार करता हूं। विराट कोहली कोई बहाना नहीं बनाते हैं। मैं उनकी कप्तानी के बारे में वास्तव में प्यार करता हूं, उन्होंने हर चीज के लिए दोष लिया।
और पढ़िए - IPL 2023: लगातार 5 छक्के खाने वाले Yash Dayal के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
और पढ़िए - IPL 2023: RCB से खेलना चाहता है पाकिस्तान का युवा बल्लेबाज, बताई खास वजह
ब्लेक दुनिया के दूसरे सबसे तेज आदमी हैं, उन्होंने 100 मीटर 9.69 सेकंड में और 200 मीटर 19.26 सेकंड में दौड़े हैं। लंदन और रियो ओलंपिक में उसेन बोल्ट से वह हार गए थे। जानकार कहते हैं कि बोल्ट के दौर में ब्लेक ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---