नई दिल्ली: टीम इंडिया का सफर टी20 वर्ल्ड कप में खत्म हो गया है। सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद रोहित की टीम का सपना टूट गया। नॉकआउट मैच में फिर से टीम चोक कर गई। इसका फायदा उठाकर इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से रौंद दिया। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया टूकड़ों में घर लौट रहे हैं।
सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक 15 प्लेयर्स और 4 स्टैंडबाय खिलाड़ी कई ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया से निकल रहे हैं। रोहित शर्मा समेत 7 खिलाड़ी अलग-अलग ग्रुप में वापस लौटेंगे। कुछ खिलाड़ी आज (11 नवंबर) को फ्लाइट पकड़ेंगे। जबकि कुछ 12 को लौटेंगे। वहीं, बाकी के प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया से सीधे न्यूजीलैंड जाएंगे।
भारतीय टीम न्यूजीलैंड जाएगी। इस दौरे के लिए हार्दिक पांड्या का टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम को अब न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। रोहित-विराट समेत कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। भारतीय टीम को अब न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी को भारत लौटना है। बाकी के खिलाड़ी न्यूजीलैंड जाएंगे।
#TeamIndia put up a fight but it was England who won the match.
We had a solid run till the semifinal & enjoyed a solid support from the fans.
Scorecard ▶️ https://t.co/5t1NQ2iUeJ #T20WorldCup | #INDvENG pic.twitter.com/5qPAiu8LcL
— BCCI (@BCCI) November 10, 2022
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद
अभी पढ़ें – टीम इंडिया की करारी हार: शोएब अख्तर ने पूछा- इस खिलाड़ी को क्यों नहीं खिलाया
सेमीफाइनल में मिली दर्दनाक हार
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की और 6 विकेट पर 168 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। हार्दिक ने 33 बॉल पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हार्दिक के अलावा विराट कोहली ने 40 बॉल पर 50 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 24 बॉल बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली। जोस बटलर ने 49 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेली, जबकि एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद में नाबाद 86 रन बनाए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें