T20 WC, PAK vs BAN: पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उसने करो या मरो के लो-स्कोरिंग मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा। इसे पाकिस्तान की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं साउथ अफ्रीका आधिकारिक रुप से बाहर हो गई है।
टूर्नामेंट में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच देखने को मिल सकता है। इसका रास्ता नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका की हार ने तय कर दिया है। अफ्रीका की हार के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। वहीं, आज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया है, जबकि ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
सेमीफाइनल का मैच (भारत जिम्बाब्वे को हरा दे तब)
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1:30 बजे)
भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1:30 बजे)
भारत-पाकिस्तान फाइनल?
अब पाकिस्तान को फाइनल में भारत से टकराने के लिए एक मैच जीतने होंगे। सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे तब फाइनल में भारत से भिड़ सकती है। वहीं, भारत को अपने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराना होगा। इसके बाद फाइनल में फैंस को एक और भारत-पाकिस्तान मैच देखने को मिलेगा।
चोकर साबित हुई साउथ अफ्रीका की टीम
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर माना जा रहा था। लेकिन साउथ अफ्रीका की गलती ने पाकिस्तान को मौका दे दिया। रविवार को ही नीदरलैंड्स ने एक उलटफेर कर दिया और साउथ अफ्रीका को हराकर बाहर कर दिया। एक समय अफ्रीकन टीम टेबल में टॉप पर थी, लेकिन सेमीफाइनल करीब आते-आते फिर से ये टीम चोकर साबित हो गई।