---विज्ञापन---

T20 WC ENG vs AFG: इंग्लैंड ने की दमदार शुरुआत, अफगानिस्तान को पांच विकेट से दी मात

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत कर दी है। 22 अक्टूबर को खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। अफगान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम के सामने 113 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 22, 2022 19:58
Share :

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत कर दी है। 22 अक्टूबर को खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। अफगान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम के सामने 113 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 18.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 21 गेंद में 29 रन बनाए।

अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। मात्र 35 रन पर दो विकेट गिर गए। इब्राहिम जादरान और उस्मान गनी ने 27 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन यह नाकाफी था।इब्राहिम जादरान ने ही सर्वाधिक 32 रन बनाए जबकि उस्मान गनी ने 30 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, फरीद अहमद और मोहम्मद नबी ने छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए कमाल की गेंदबाजी की, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे।

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान की पूरी पारी 19.4 ओवर में 112 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने पांच विकेट चटकाए। खास बात ये हुई की सभी बैटर कैच ऑउट हुए। सैम करन के अलावा क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट चटकाया।अफगानिस्तान की ओर से इब्राहीम जादरान ने 32 और उस्मान गनी ने 30 रनों की पारी खेली। इससे पहले शनिवार को सुपर 12 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराया।

सैम करन ने अपनी गेंदबाजी से महफिर लूट ली। महज 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए और ऐसा प्रदर्शन कर दिया जिसे हमेशा ही याद रखा जाएगा। इंग्लैंड के टी20 क्रिकेट इतिहास में इस 24 साल के गेंदबाज का नाम दर्ज हो गया है। 3.4 ओवर की गेंदबाजी में सैन ने 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसी के साथ वह इस फॉर्मेट में टीम की तरफ से पहले 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Oct 22, 2022 07:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें