---विज्ञापन---

35 साल के Suresh Raina में चीते जैसी फुर्ती, हवा में उछले और लपक लिया अविश्वसनीय कैच, देखें VIDEO

Suresh Raina incredible catch: सुरेश रैना ने भले ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन अब भी उनमें चीते जैसे फुर्ती है। 35 साल के रैना ने 28 सिंतबर को एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखने वालों ने दांतों तले उंगलियां दवा लीं और उनके मुंह एक ही शब्द निकला…’वाह क्या […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Sep 29, 2022 11:45
Share :
Suresh Raina incredible catch
Suresh Raina incredible catch

Suresh Raina incredible catch: सुरेश रैना ने भले ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन अब भी उनमें चीते जैसे फुर्ती है। 35 साल के रैना ने 28 सिंतबर को एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखने वालों ने दांतों तले उंगलियां दवा लीं और उनके मुंह एक ही शब्द निकला…’वाह क्या कैच पकड़ा है’।

अभी पढ़ें IND vs SA: Deepak Chahar की खतरनाक इनस्विंगर देख दंग रह गए रोहित शर्मा, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

सुरैश रैना ने ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबा बेन डंक को कैच पकड़ा है। डंक 46 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी उन्होंने चौका लगाने की कोशिश की, लेकिन गली में खड़े सुरेश रैना बॉल की तरफ चीते की रफ्तार से लपके और अविश्वसनीय कैच पकड़ लिया।

अभिमन्यू मिथुन ने लिया बेन डंक का विकेट

दरअसल, इंडिया लीजेंड की तरफ से अभिमन्यू मिथुन 16वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की अंतिम गेंद को डंक ने बाउंड्री पर भेजने की पूरी कोशिश की, लेकिन रैना बीच में आए गए और शानदार कैच लपक लिया।

अविश्वसनीय कैच लेने के बाद सुरेश रैना का सेलिब्रेशन

सुरेश रैना ने डाइव लगाकर यह कैच पकड़ा है। कैच लेने के बाद उन्होंने गजब का सेलिब्रेशन भी किया। उन्होंने घुटने पर बैठकर दोनों हाथों को हवा में लहराया।

अभी पढ़ें IND vs SA: 11 सेकेंड में देखिए…कैसे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई दक्षिण अफ्रीका, छा गए अर्शदीप…

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेल रहे हैं सुरेश रैना

दरअसल, सुरेश रैना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड की तरफ से खेल रहे हैं। 28 सिंतबर को इंडिया लीजेंड और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 17 ओवर में 136 रन बना लिए हैं। ये मैच बारिश की वजह से रुका हुआ है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 28, 2022 11:06 PM
संबंधित खबरें