भुवनेश्वर: भारतीय फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री ने अपने फैंस से एक खुशी शेयर की है। वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उन्होंने सोमवार को इंटरकॉन्टिनेंटल कप में वानुअतु पर भारत की 1-0 की जीत में एकमात्र गोल करने के बाद स्पेशल सेलिब्रेशन कर इस गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया। छेत्री ने बॉल को अपनी टी-शर्ट के नीचे पेट पर छुपा लिया। इसके बाद उन्होंने पत्नी की ओर देखते हुए दोनों हाथ ऊपर उठा लिए। दरअसल, छेत्री बताना चाहते थे कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं।
पत्नी सोनम तालियां बजाते हुए आईं नजर
छेत्री ने मैच के बाद कहा- मैं और मेरी वाइफ बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस खुशी को साझा करने के कई तरीके दिमाग में चल रहे थे, लेकिन हमने इस तरह गुड न्यूज को साझा करने का निर्णय लिया। हमें पहले से ही कई मैसेज और शुभकामनाएं मिल रही थी। इस मौके पर बड़े पर्दे पर उनकी पत्नी सोनम को तालियां बजाते दिखाया गया।
.@chetrisunil11 had a very special message for #IndianFootball 💙⚽️🤍#HeroIntercontinentalCup 🏆 #VANIND ⚔️ #BlueTigers 🐯 pic.twitter.com/NTFEPHQCzY
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 12, 2023
---विज्ञापन---
.@chetrisunil11's left footed finish takes the #BlueTigers 🐯 to the #HeroIntercontinentalCup 🏆 FINAL 💙😍#VANIND ⚔️ #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/1n081IsM4I
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 12, 2023
81वें मिनट में छेत्री ने किया गोल, टॉप पर पहुंचा भारत
कलिंगा स्टेडियम में छेत्री ने वानुअतु के खिलाफ 81वें मिनट में दनदनाता गोल किया। उन्होंने फाइनल में जगह बनाने के लिए घरेलू टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। भारत ने इससे पहले शुक्रवार को अपने पहले मैच में मंगोलिया को 2-0 से हराया था। दो जीत से छह अंकों के साथ भारत इस समय तालिका में शीर्ष पर है। वे अपने आखिरी राउंड-रॉबिन लीग मैच में गुरुवार को भारतीय टीम का सामना लेबनान से होगा।