नई दिल्ली: अमेरिका की स्टार एथलीट और ओलंपियन टोरी बॉवी की मौत के बारे में खुलासा हो गया है। पूर्व विश्व चैंपियन की मौत 32 साल की उम्र में प्रसव संबंधी जटिलताओं के कारण हुई है। वह इस महीने की शुरुआत में अपने घर ऑरलैंडो, फ्लोरिडा में मृत पाई गई थीं। ऑटोप्सी रिपोर्ट ने उनकी मृत्यु के कारण को प्राकृतिक बताया है। बॉवी ने 2016 में रियो ओलंपिक में 4×100 मीटर रिले गोल्ड, 100 मीटर में सिल्वर और 200 मीटर में ब्रॉन्ज जीता था। बॉवी के एजेंट किम्बर्ली हॉलैंड ने सीबीएस न्यूज से कहा- उनकी मृत्यु की अटकलें दुखद थीं।
आठ महीने की प्रेग्नेंट थीं बॉवी
ऑरेंज काउंटी मेडिकल एक्जामिनर की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि अमेरिकी स्प्रिंटर आठ महीने की गर्भवती थी और बच्चे को जन्म देते समय उनकी मृत्यु हो गई। हालांकि इसके बारे में पता नहीं चल सका है कि उनके परिवार या दोस्तों को गर्भावस्था के बारे में मालूम था या नहीं।
रिपोर्ट के अनुसार, मौत के संभावित कारणों में रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस और एक्लम्पसिया शामिल हैं। ये एक एक ऐसी बीमारी है, जो दौरे और स्ट्रोक का कारण बन सकती है। बताया जाता है कि अमेरिका में जन्मी अश्वेत महिलाओं को अन्य की तुलना में प्री-एक्लेमप्सिया का अधिक अनुभव होता है।
अश्वेत महिलाओं की मृत्यु दर अधिक
बीईटी ने ट्विटर पर लिखा, “गर्भावस्था संबंधी जटिलताओं के कारण अश्वेत महिलाओं की मृत्यु बहुत अधिक दर से होती है। उनके स्वास्थ्य की उचित सुरक्षा और वकालत करने के लिए बहुत काम किया जाना है।” बॉवी ने 2017 में लंदन विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। मिसिसिपी में जन्मी और पली-बढ़ी बॉवी शुरुआत में बास्केटबॉल खेलती थीं। इसके बाद उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद में स्टेट के खिताब जीते।