नई दिल्ली: भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू करते ही यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ 171 रन ठोक सुर्खियां बटोर ली हैं। वह फिलहाल 20 जुलाई से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुटे हैं। उन्हें उनके शानदार डेब्यू के लिए क्रिकेटप्रेमियों की प्रशंसा मिल रही है। इस बीच जयसवाल की 171 रन की शानदार पारी ने सौरव गांगुली को काफी प्रभावित किया है। गांगुली का मानना है कि जायसवाल को भारत की विश्व कप टीम में होना चाहिए।
जायसवाल को विश्व कप में खेलते देखना चाहूंगा
गांगुली ने कहा- मैं जायसवाल को आगामी वनडे विश्व कप में खेलते देखना चाहूंगा। इस युवा खिलाड़ी में आगे जाने का जज्बा और कौशल है। मैंने उसे आईपीएल के दौरान करीब से देखा है, लेकिन रेड बॉल वाला क्रिकेट अलग है। उसमें वहां भी सफल होने की क्षमता है। मुझे लगता है कि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकता है।
गेंदबाज को होती है दिक्कत
भारत के पूर्व कप्तान ने जायसवाल को टीम की स्ट्रेटेजी के लिहाज से विश्व कप टीम में शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा- मैं हमेशा शीर्ष क्रम में बाएं-दाएं हाथ के संयोजन के पक्ष में हूं। इससे प्रतिद्वंद्वी के अटैक को कुछ परेशानी होती है क्योंकि गेंदबाजों को लगातार अपनी लाइन और लेंथ को बदलना पड़ता है। हालांकि, जायसवाल को एशियाई खेलों की टीम में नामित किया गया है, लेकिन गांगुली का मानना है कि यदि चयनकर्ता विश्व कप के लिए एशियाई खेलों के खिलाड़ियों के बारे में नहीं सोच रहे हैं, तो उन्हें जयसवाल को एशियाई खेलों की टीम से बाहर कर विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार करना चाहिए।