नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। दादा पहले ही वॉय स्तर की सुरक्षा के घेरे में रहते थे। अब इसे बढ़ाकर जेएड स्तर की सुरक्षा दी जा रही है। नए सुरक्षा इंतजाम में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष की सुरक्षा में आठ से 10 पुलिसकर्मी रहेंगे।
मंगलवार को राज्य सचिवालय के प्रतिनिधि गांगुली के बेहला कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार और स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारी ने कहा कि गांगुली फिलहाल अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ यात्रा कर रहे हैं और 21 मई को कोलकाता लौटेंगे। उसी दिन से उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलनी शुरू हो जाएगी।
सौरव गांगुली इस वक्त आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं। वो दिल्ली की टीम में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे हैं। दल्ली की टीम आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।